ETV Bharat / state

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज खेला जाएगा एक दिवसीय मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक दिवसीय मैच खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में टीम जोश से भरी हुई है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की कप्तान सुने लूज के नेतृत्व में एक मजबूत टीम जीत के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज से एक दिवसीय मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज से एक दिवसीय मैच
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 12:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में आज से फिर छक्के और चौकों की गूंज सुनाई देगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला की शुरुआत आज से होने जा रही है. वहीं इसके लिए स्टेडियम को पूरी तरह से सजाया गया है, क्योंकि करीब 16 महीने बाद यहां पर मैच होने जा रहा है. वहीं भारतीय महिला टीम भी एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है .भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में टीम जोश से भरी हुई है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की कप्तान सुने लूज के नेतृत्व में एक मजबूत टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

16 महीनों बाद आज इकाना में होगा मैच

16 महीने बाद आज अटल बिहारी बाजपेई अंतर्राष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच की शुरुआत होने जा रही है, क्योंकि पूरे साल 2020 में कोविड के चलते कोई भी मैच नहीं हुआ, जिसके कारण पूरा स्टेडियम साल भर सूना पड़ा रहा .लेकिन अब भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज से एकदिवसीय मैचों की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए स्टेडियम फिर से सज धज के तैयार है. हालांकि अपनी क्षमता के 10 फीसदी दर्शकों को ही शामिल करने की अनुमति मिली है.

1 साल बाद भारतीय महिला टीम खेलेगी मैच

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में 1 साल बाद आज टीम दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम से अटल बिहारी बाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एकदिवसीय मैच खेलेगी. 5 वनडे मैच और तीन टी-20 मैचों की इस श्रृंखला के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहले से ही पहुंची हुई हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को क्वारंटाइन भी किया गया था. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 8 मार्च 2020 को अपना मैच खेला था. वहीं आज लंबे अंतराल के बाद भारतीय महिला टीम जीत के इरादे से उतरेगी.

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

मैच सुबह 9:00 बजकर 40 मिनट पर शुरु हुआ. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया . भारतीय महिला टीम को बैटिंग करने का मौका मिला. भारतीय टीम की शुरुआत में ही 3 विकेट गिर गए. भारतीय कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी. चौथे विकेट के रूप में उप कप्तान हरमनप्रीत 40 रन बनाकर आउट हो गईं. 28 ओवर में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तान सुने लूज की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. हालांकि इससे पहले मैच देखने के लिए केवल 300 दर्शक ही मैदान में पहुंचे.


10 फीसदी भी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति

भारत-दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज से अटल बिहारी बाजपेई अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में पांच एकदिवसीय मैचों की शुरुआत हो रही है. स्टेडियम की निर्धारित क्षमता का केवल 10 फ़ीसदी दर्शक ही मैच का आनंद उठा सकेंगे .क्योंकि कोविड के चलते इस तरह का फैसला लिया गया है. वही ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पहले से ही जारी है तो ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज स्टेडियम के काउंटर से होगी.

लखनऊ: राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में आज से फिर छक्के और चौकों की गूंज सुनाई देगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला की शुरुआत आज से होने जा रही है. वहीं इसके लिए स्टेडियम को पूरी तरह से सजाया गया है, क्योंकि करीब 16 महीने बाद यहां पर मैच होने जा रहा है. वहीं भारतीय महिला टीम भी एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है .भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में टीम जोश से भरी हुई है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की कप्तान सुने लूज के नेतृत्व में एक मजबूत टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

16 महीनों बाद आज इकाना में होगा मैच

16 महीने बाद आज अटल बिहारी बाजपेई अंतर्राष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच की शुरुआत होने जा रही है, क्योंकि पूरे साल 2020 में कोविड के चलते कोई भी मैच नहीं हुआ, जिसके कारण पूरा स्टेडियम साल भर सूना पड़ा रहा .लेकिन अब भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज से एकदिवसीय मैचों की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए स्टेडियम फिर से सज धज के तैयार है. हालांकि अपनी क्षमता के 10 फीसदी दर्शकों को ही शामिल करने की अनुमति मिली है.

1 साल बाद भारतीय महिला टीम खेलेगी मैच

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में 1 साल बाद आज टीम दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम से अटल बिहारी बाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एकदिवसीय मैच खेलेगी. 5 वनडे मैच और तीन टी-20 मैचों की इस श्रृंखला के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहले से ही पहुंची हुई हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को क्वारंटाइन भी किया गया था. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 8 मार्च 2020 को अपना मैच खेला था. वहीं आज लंबे अंतराल के बाद भारतीय महिला टीम जीत के इरादे से उतरेगी.

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

मैच सुबह 9:00 बजकर 40 मिनट पर शुरु हुआ. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया . भारतीय महिला टीम को बैटिंग करने का मौका मिला. भारतीय टीम की शुरुआत में ही 3 विकेट गिर गए. भारतीय कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी. चौथे विकेट के रूप में उप कप्तान हरमनप्रीत 40 रन बनाकर आउट हो गईं. 28 ओवर में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तान सुने लूज की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. हालांकि इससे पहले मैच देखने के लिए केवल 300 दर्शक ही मैदान में पहुंचे.


10 फीसदी भी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति

भारत-दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज से अटल बिहारी बाजपेई अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में पांच एकदिवसीय मैचों की शुरुआत हो रही है. स्टेडियम की निर्धारित क्षमता का केवल 10 फ़ीसदी दर्शक ही मैच का आनंद उठा सकेंगे .क्योंकि कोविड के चलते इस तरह का फैसला लिया गया है. वही ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पहले से ही जारी है तो ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज स्टेडियम के काउंटर से होगी.

Last Updated : Mar 7, 2021, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.