ETV Bharat / state

'प्रशासन की पाठशाला' में छात्राओं ने जाने सफलता के मंत्र - लखनऊ 'प्रशासन की पाठशाला'

लखनऊ में स्मार्ट सिटी सभागार में 'प्रशासन की पाठशाला' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ. रश्मि सोनी और मनोचिकित्सक नेहा ने छात्राओं को तनावमुक्त होकर तैयारी करने के बारे में बताया.

बालिकाओं ने ली 'प्रशासन की पाठशाला'
बालिकाओं ने ली 'प्रशासन की पाठशाला'
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 1:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी सभागार में 'प्रशासन की पाठशाला' का आयोजन किया गया. पाठशाला में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जो बालिकाएं विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डॉक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती हैं, उनको सफलता के मंत्र बताए.

यह भी पढ़ें: वामपंथ के गढ़ केरल में योगी का 'जय श्री राम'

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मोटिवेट करना

कार्यक्रम में डॉ. रश्मि सोनी और मनोचिकित्सक नेहा ने छात्राओं को तनावमुक्त तैयारी कैसे करें उसके बारे में बताया. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में गुणवत्ता परक तैयारी के लिए जनपद के प्रसिद्ध कोचिंग संस्था धेय्य, आकाश व महिंद्रा कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञों ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मोटिवेट करना और उन्हें मार्गदर्शन देना है.

सफलता के लिए तीन बातें बहुत जरूरी

जिलाधिकारी ने छात्राओं को बताया कि सफल होने के लिए तीन कार्य बहुत जरूरी हैं. बेहतर नागरिक बनना, अपने कार्यों द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान देना और पेबैक टू सोसाइटी होना. उन्होंने बताया कि यह तीन चीजें सफलता का मूल मंत्र हैं. साथ ही साथ सेल्फ कॉन्फिडेंस को कभी नीचे नहीं आने देना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमें छोटे-छोटे स्टेप के द्वारा आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है.

यह भी पढ़ें: डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाया भाड़ा, सब्जियों के बढ़े भाव

छात्रों को बांटे गए उपहार

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में छात्राओं से संवाद भी किया. बालिकाओं ने जिलाधिकारी से अपनी जिज्ञासाओं के बारे में बताया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मार्गदर्शन किया. इसके बाद छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप कॉफी मग, राइटिंग पैड, पेन व डिक्शनरी भी भेंट की गई.

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी सभागार में 'प्रशासन की पाठशाला' का आयोजन किया गया. पाठशाला में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जो बालिकाएं विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डॉक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती हैं, उनको सफलता के मंत्र बताए.

यह भी पढ़ें: वामपंथ के गढ़ केरल में योगी का 'जय श्री राम'

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मोटिवेट करना

कार्यक्रम में डॉ. रश्मि सोनी और मनोचिकित्सक नेहा ने छात्राओं को तनावमुक्त तैयारी कैसे करें उसके बारे में बताया. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में गुणवत्ता परक तैयारी के लिए जनपद के प्रसिद्ध कोचिंग संस्था धेय्य, आकाश व महिंद्रा कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञों ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मोटिवेट करना और उन्हें मार्गदर्शन देना है.

सफलता के लिए तीन बातें बहुत जरूरी

जिलाधिकारी ने छात्राओं को बताया कि सफल होने के लिए तीन कार्य बहुत जरूरी हैं. बेहतर नागरिक बनना, अपने कार्यों द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान देना और पेबैक टू सोसाइटी होना. उन्होंने बताया कि यह तीन चीजें सफलता का मूल मंत्र हैं. साथ ही साथ सेल्फ कॉन्फिडेंस को कभी नीचे नहीं आने देना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमें छोटे-छोटे स्टेप के द्वारा आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है.

यह भी पढ़ें: डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाया भाड़ा, सब्जियों के बढ़े भाव

छात्रों को बांटे गए उपहार

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में छात्राओं से संवाद भी किया. बालिकाओं ने जिलाधिकारी से अपनी जिज्ञासाओं के बारे में बताया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मार्गदर्शन किया. इसके बाद छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप कॉफी मग, राइटिंग पैड, पेन व डिक्शनरी भी भेंट की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.