लखनऊ: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की नवनिर्वाचित महापौर व 110 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony of Mayor and Councilors) इसी महीने हो सकता है. लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन कराने कराये जाने की तैयारी है. शासन से दिशा निर्देश मिलते ही लखनऊ नगर निगम आयोजन को लेकर कार्रवाई शुरू कर देगा. लखनऊ मण्डल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल को शपथ दिलाएंगी. इसके बाद मेयर सभी 110 पार्षदों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी. शपथ ग्रहण करने के बाद निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया उन्हें गदा सौंपेंगी.
परंपरा के तहत नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल एक विशेष गाउन पहनकर शपथ ग्रहण करेंगी. शासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद दिन व तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा. 2017 के नगर निगम चुनाव में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया व पार्षदों को आशियाना स्थित डा. राम मनोहर लोहिया विवि के डॉ. आम्बेडकर सभागार में शपथ दिलाई गई थी. हालांकि स्थान छोटा होने व बड़ी संख्या में पार्षदों के परिवार व समर्थकों के पहुंचने से शोर-शराबे व हंगामे के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति इस बार न हो, इसलिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का चयन किया जा रहा है.
यहां पहले भी इन्वेस्टर्स समिट, ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी जैसे महत्वपूर्ण कार्य होते रहे हैं. नगर निगम एक अधिकारी ने बताया शासन से निर्देश मिलने पर शपथ ग्रहण का आयोजन कराया जाएगा. समारोह में पार्षद व उनके सीमित परिवारजनों को भी बुलाया जाएगा. प्रोटोकॉल के मुताबिक, शहर की प्रथम नागरिक को नगर निगम की ओर से सरकारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारी तैयारी में लग गए हैं. महापौर को मिलने वाली तीस लाख रुपये की इनोवा कार मिलेगी. वहीं गाड़ी में लगने वाला झंडा भी साफ करा, सीट कवर्स धुलवा कर पूरी गाड़ी दुरस्त कर दी गई है.
नगर निगम मुख्यालय में पहली मंजिल पर बने महापौर कक्ष की सफाई कराया जाएगा. महापौर को कार्यालय के लिए स्टाफ भी मिलता है. नगर निगम व कैम्प कार्यालय के लिए स्टाफ मुहैया कराया जाता है. नवनिर्वाचित महापौर वृंदावन में एक अपार्टमेंट रहती हैं. अभी यह तय नहीं है कि महापौर अपना कैम्प कार्यालय कहां बनाएंगी. अधिकारियों का कहना है कि शपथ ग्रहण के बाद ही उनके स्टाफ की तैनाती की जाएगी. गदा को चमकने के लिए भी तैयारी हो रही है. महापौर के चालक और अर्दली को भी वर्दी, पगड़ी, टोपी और नया बिल्ला मिलेगा. चुनाव परिणाम आते ही अधिकारी नई निर्वाचित महापौर के निवास स्थान वृंदावन कॉलोनी में सफाई करा रहे हैं.
मेयर को एक महीने में बुलानी होगी सदन की बैठक- महापौर पद की शपथ लेने के बाद एक महीने में सदन की बैठक बुलाएंगी. मेयर की ओर सभी 110 पार्षदों का अधिवेशन बुलाया जाएगा. नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ हाल में सदन की बैठक होगी. इसके लिए भी नगर निगम के समिति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी नवनिर्वाचित 110 पार्षदों की सूची तैयार हो गयी है. सदन की तारीख तय होते ही सभी को पत्र भेजा जाएगा.
त्रिलोकनाथ हाल को भी नवनिर्वाचित सदन के लिए तैयार कराया जाएगा. नगर आयुक्त की ओर से सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है. मेयर की अध्यक्षता में अधिवेशन होगा. कार्यकारिणी में 12 सदस्यों व उपाध्यक्ष के नामों पर मंथन होगा. इसमें पक्ष-विपक्ष के पार्षदों सदस्य होते हैं. मगर सदन में भाजपा के सबसे अधिक 80 पार्षद हैं, जबकि सपा के 21 व कांग्रेस के 4 पार्षद हैं. ऐसे में 12 सदस्यीय कार्यकारिणी में विपक्ष से अधिकतम 2 सदस्य ही हो सकते हैं.