लखनऊः राजधानी लखनऊ के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या में कमी कर दी गई है. मरीजों की संख्या में कमी के चलते यह फैसला लिया गया है. नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं. इसमें ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाएगा जिनका पिछले दो महीने के अन्दर की कोविड होने से सम्बन्धित आरटीपीसीआर, एन्टीजेन, एक्स-रे, सिटी स्कैन इत्यादि मौजूद हो.
पोस्ट कोविड मरीजों के लिए खाली किए गए बेड
डॉक्टर रशन जैकब ने बताया कि कोविड उपचारित कई मरीज श्वसन सम्बन्धी परेशानी या अन्य पोस्ट कोविड लक्षण के आधार पर अस्पताल में भर्ती के लिए कमाण्ड सेण्टर से सम्पर्क करते हैं. ऐसे में पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों में बेड उपलब्ध होना जरूरी है.
पढ़ें- अगस्त-अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका, यूपी अलर्ट
पोर्टल पर अब दिखेंगे पोस्ट कोविड मरीजों के लिए खाली बेड
उन्होंने बताया कि पब्लिक व्यू पोर्टल पर पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित बेडों का ब्योरा भी भरा जायेगा. इससे कि जिला कमाण्ड सेंटर द्वारा ऐसे मरीजों की भर्ती में सहयोग हो पायें. उन्होंने बताया कि यह ध्यान रखा जाये कि पोस्ट कोविड बेड का वर्गीकरण अस्पताल के कोविड बेड कैटेगरी के अन्तर्गत एक सब कैटेगरी के रूप में प्रदर्शित हो.
दिखानी होगी रिपोर्ट
प्रभारी नोडल अधिकारी ने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि पोस्ट कोविड मरीज की परिभाषा में उन व्यक्तियों को रखा जाये, जिनका पिछले दो महीने के अन्दर की कोविड होने से सम्बन्धित आरटीपीसीआर, एन्टीजेन, एक्स-रे, सिटी स्कैन इत्यादि मौजूद हो.