ETV Bharat / state

JEE Mains 2023: के पहले सेशन का परिणाम जारी, जसकरन सिंह, ईशान कुमार रहे अव्वल - जेईई मेन 2023 रिजल्ट लखनऊ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेंस के पहले सेशन-2023 के नतीजे घोषित कर दिए है. इसमें लखनऊ के मेधावियों ने अपना परचम लहराया है.

JEE Mains 2023
JEE Mains 2023
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:04 AM IST

लखनऊः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस के पहले सेशन-2023 के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिये. जेईई मेंस के पहले सेशन के रिजल्ट में शहर के मेधावियों ने अपना परचम लहराया है. सरके जसकरण सिंह 99.95 परसेंटाइल के साथ अव्वल रहे तो वहीं, ईशान कुमार 99.88 परसेंटाइल, ईशान श्रीवास्तव 99.61 परसेंटाइल, कौस्तुभ श्रीवास्तव 99.60 परसेंटाइल, विदेह झा 99.58 परसेंटाइल, यश उपाध्याय 99.53 परसेंटाइल, शाश्वत त्रिपाठी 99.49 परसेंटाइल, निशांत तिवारी 99.48 परसेंटाइल मार्क्स लेकर आए. इसके साथ ही लड़कियों में आरुषि त्रिपाठी 99.3% परसेंटाइल के साथ टॉप पर रहीं.

अप्रैल में होगा जेईई मेंस का दूसरा सेशनः जेईई मेंस के दूसरे सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आयोजित होगा. जेईई लिए बुधवार से एंट्री आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देगा. जेईई के एक्सपर्ट संजीव पांडेय ने बताया कि पहले और दूसरे सेशन के नतीजे को मिलाकर मेरिट तैयार होगा. इस प्रेरित के 10 फीसदी छात्रों को आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जेईई एडवांस में आवेदन करने का मौका मिलेगा. एडवांस के नतीजे के आधार पर छात्रों को देश के टॉप आईआईटी में दाखिले का मौका मिलेगा. इसके अलावा जेईईमेंस के पहले और दूसरे सेशन के अंकों के आधार पर बनी मेरिट से छात्र एनआईटी ट्रिपल आईटी और देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन पा सकेंगे.

छात्र जसकरण सिंह ने तैयारी के बारे में बताया कि "मैने टाइम टेबल को फॉलो किया. परीक्षा से 2 माह पहले ही एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस को पूरा कर लिया था. ऑनलाइन क्लासेस और मॉक टेस्ट दिया ताकि तैयारी में किसी तरह से कोई कमी ना रहे. सरकार ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता आईआईटी मुंबई या दिल्ली है. यहां से उन्हें कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना है."

वहीं, ईशान कुमार ने बताया कि "मुझे मैथ के कंसर्ट समझने में काफी प्रॉब्लम होती है, इसलिए इसकी अधिक प्रैक्टिस की समय के अनुरूप सवालों को सॉल्व किया. अब जेई एडवांस की तैयारी के लिए मैथ की प्रैक्टिस कर रहा हूं. आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लेना है. मेरे पिता डॉक्टर है और वह चाहते हैं कि मैं एक बेहतर इंजीनियर बनूं.'

इसके अलावा आयुषी त्रिपाठी ने बताया कि "केमिस्ट्री में दिक्कतें आई. लेकिन इसके नोट रिवाइज किए ताकि एग्जाम देते समय मुझे कांसेप्ट क्लियर रहे. इसके साथ ही एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करने में काफी मदद मिली."

ये भी पढ़ेंः सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला एक और आर्मी जवान गिरफ्तार, कई और सैनिक STF के रडार पर

लखनऊः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस के पहले सेशन-2023 के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिये. जेईई मेंस के पहले सेशन के रिजल्ट में शहर के मेधावियों ने अपना परचम लहराया है. सरके जसकरण सिंह 99.95 परसेंटाइल के साथ अव्वल रहे तो वहीं, ईशान कुमार 99.88 परसेंटाइल, ईशान श्रीवास्तव 99.61 परसेंटाइल, कौस्तुभ श्रीवास्तव 99.60 परसेंटाइल, विदेह झा 99.58 परसेंटाइल, यश उपाध्याय 99.53 परसेंटाइल, शाश्वत त्रिपाठी 99.49 परसेंटाइल, निशांत तिवारी 99.48 परसेंटाइल मार्क्स लेकर आए. इसके साथ ही लड़कियों में आरुषि त्रिपाठी 99.3% परसेंटाइल के साथ टॉप पर रहीं.

अप्रैल में होगा जेईई मेंस का दूसरा सेशनः जेईई मेंस के दूसरे सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आयोजित होगा. जेईई लिए बुधवार से एंट्री आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देगा. जेईई के एक्सपर्ट संजीव पांडेय ने बताया कि पहले और दूसरे सेशन के नतीजे को मिलाकर मेरिट तैयार होगा. इस प्रेरित के 10 फीसदी छात्रों को आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जेईई एडवांस में आवेदन करने का मौका मिलेगा. एडवांस के नतीजे के आधार पर छात्रों को देश के टॉप आईआईटी में दाखिले का मौका मिलेगा. इसके अलावा जेईईमेंस के पहले और दूसरे सेशन के अंकों के आधार पर बनी मेरिट से छात्र एनआईटी ट्रिपल आईटी और देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन पा सकेंगे.

छात्र जसकरण सिंह ने तैयारी के बारे में बताया कि "मैने टाइम टेबल को फॉलो किया. परीक्षा से 2 माह पहले ही एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस को पूरा कर लिया था. ऑनलाइन क्लासेस और मॉक टेस्ट दिया ताकि तैयारी में किसी तरह से कोई कमी ना रहे. सरकार ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता आईआईटी मुंबई या दिल्ली है. यहां से उन्हें कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना है."

वहीं, ईशान कुमार ने बताया कि "मुझे मैथ के कंसर्ट समझने में काफी प्रॉब्लम होती है, इसलिए इसकी अधिक प्रैक्टिस की समय के अनुरूप सवालों को सॉल्व किया. अब जेई एडवांस की तैयारी के लिए मैथ की प्रैक्टिस कर रहा हूं. आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लेना है. मेरे पिता डॉक्टर है और वह चाहते हैं कि मैं एक बेहतर इंजीनियर बनूं.'

इसके अलावा आयुषी त्रिपाठी ने बताया कि "केमिस्ट्री में दिक्कतें आई. लेकिन इसके नोट रिवाइज किए ताकि एग्जाम देते समय मुझे कांसेप्ट क्लियर रहे. इसके साथ ही एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करने में काफी मदद मिली."

ये भी पढ़ेंः सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला एक और आर्मी जवान गिरफ्तार, कई और सैनिक STF के रडार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.