लखनऊ: अब पुलिस, सफाई कर्मी या अस्पतालों में कार्यरत हेल्थ केयरों को एसजीपीजीआई (संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) में वैक्सीन लगवाने की अनुमति है. इसके लिए उसे अपने विभागाध्यक्ष से एक फॉर्म साइन करवाना होगा. अभी तक एसजीपीजीआई में केवल वहां कार्यरत फ्रंटलाइन वर्कर को ही वैक्सीन लगती थी, लेकिन अब बाहरी स्वास्थ्य कर्मियों को भी वैक्सीन लगेगी.
जारी किया गया फॉर्म
फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने के लिए एसजीपीजीआई प्रशासन ने गुरुवार को एक फॉर्म जारी किया. इस फॉर्म में संबंधित कर्मचारी को अपना संपूर्ण विवरण देने के साथ-साथ अपने विभाग कैटेगरी व आईडी कार्ड का भी विवरण देना होगा. फॉर्म को भरने के बाद विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर कराकर संबंधित कर्मचारी को जमा करना होगा.
एसजीपीजीआई के अधिकृत प्रवक्ता के मुताबिक, यह सुविधा निजी क्षेत्र में कार्यरत फ्रंटलाइन वर्कर को भी मिलेगी. उन्हें भी उसी प्रक्रिया से गुजरनी होगी, जो सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को करनी है. यह प्रक्रिया पूरी कर निजी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारी भी एसजीपीजीआई में जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे.