लखनऊ: शहर के दूर-दराज इलाके जहां एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है और कैश की दिक्कत रहती है वहां की यह परेशानी हवा होने वाली है. डाक विभाग ने एक योजना शुरू की है, जिसमें डाकिए चलते-फिरते बैंक का काम करेंगे. इस मामले पर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने ईटीवी भारत से खास बात की.
- कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकियों की मदद से घर बैठे अपने खाते से रुपये निकालने की सुविधा मिलेगी.
- डाक विभाग की इस योजना से लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
आपका बैंक आपके द्वार
- डाक निदेशक ने बताया कि 'आपका बैंक आपके द्वार' योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों की परेशानी दूर कर रहा है.
- इस योजना का फायदा उठाते हुए अभी तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने खाते खोले हैं.
ऐसे मिलेगी सुविधा
- कृष्ण कुमार यादव ने जानकारी दी कि कोई भी व्यक्ति अपने बैंक से जो आधार कार्ड से लिंक हो उससे रुपये डाकघर के काउंटर या डाकियों के जरिये निकाल सकता है.
- इस योजना में कोई भी खाताधारक एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपये की निकासी कर सकता है.
इसे भी पढ़ें- आगरा: अब डाक विभाग बनाएगा 150 सुकन्या गांव
नहीं लगेगा कोई चार्ज
- ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निकासी पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा.
- गांव के लोग अपने डाकिए की मदद से किसी भी बैंक से रुपये निकाल सकते हैं, बशर्ते उनका एकाउंट आधार से लिंक हो.
ऐसे निकालेंगे रुपये
- निदेशक ने बताया कि बायोमीट्रिक के समय उपभोक्ता को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एकाउंट नंबर बताना होगा.
- उस नंबर पर एक ओटीपी आने पर ही डाकिया आगे काम करेगा.
- कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धावस्था योजना, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है.