ETV Bharat / state

'तांडव' के निर्माताओं के घर नोटिस चस्पा, इस दिन लखनऊ में होना होगा हाजिर - mumbai police

तांडव वेब सीरीज के मामले में मुंबई पहुंची लखनऊ पुलिस टीम ने निर्माता-निर्देशक और अमेजन के हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट के घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है. इस नोटिस के अनुसार उन्हें तीन सप्ताह के भीतर लखनऊ कोर्ट में हाजिर होना होगा.

'तांडव' के निर्माताओं के घर नोटिस चस्पा.
'तांडव' के निर्माताओं के घर नोटिस चस्पा.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:47 PM IST

लखनऊ : तांडव वेब सीरीज को लेकर शासन के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे में करवाई का सिलसिला जारी है. वेब सीरीज के मामले में मुंबई पहुंची कोतवाली हजरतगंज की जांच की निर्माता-निर्देशक समेत मुकदमे में आरोपी बनाए गए 5 लोगों की तलाश में जुट गई. जब यह लोग अपने घरों पर नहीं मिले तो पुलिस टीम ने सीरीज के निर्माता-निर्देशक और अमेजन के हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर के तीन सप्ताह का वक्त दिया है. नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि तीन सप्ताह के भीतर लखनऊ आकर कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखें. यदि वह कोर्ट के समक्ष निर्धारित अवधि में उपस्थित नहीं होते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर सकती है.

पांच लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

दरअसल धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक वैमनस्य बिगड़ने के मामले में शासन के निर्देश पर तांडव वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक समेत पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली हजरतगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मुकदमे के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है. लेकिन जब वेब सीरीज के मामले में आरोपी निर्माता-निर्देशक के घरों का लखनऊ की टीम ने पता लगाया लेकिन जब वह नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने निर्माता-निर्देशक और अमेजन के हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अपर्णा पुरोहित के खिलाफ घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है. वहीं नोटिस में तीन सप्ताह का वक्त दिया गया है. इस दौरान पांचों आरोपियों को लखनऊ कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा.

लखनऊ : तांडव वेब सीरीज को लेकर शासन के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे में करवाई का सिलसिला जारी है. वेब सीरीज के मामले में मुंबई पहुंची कोतवाली हजरतगंज की जांच की निर्माता-निर्देशक समेत मुकदमे में आरोपी बनाए गए 5 लोगों की तलाश में जुट गई. जब यह लोग अपने घरों पर नहीं मिले तो पुलिस टीम ने सीरीज के निर्माता-निर्देशक और अमेजन के हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर के तीन सप्ताह का वक्त दिया है. नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि तीन सप्ताह के भीतर लखनऊ आकर कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखें. यदि वह कोर्ट के समक्ष निर्धारित अवधि में उपस्थित नहीं होते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर सकती है.

पांच लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

दरअसल धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक वैमनस्य बिगड़ने के मामले में शासन के निर्देश पर तांडव वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक समेत पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली हजरतगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मुकदमे के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है. लेकिन जब वेब सीरीज के मामले में आरोपी निर्माता-निर्देशक के घरों का लखनऊ की टीम ने पता लगाया लेकिन जब वह नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने निर्माता-निर्देशक और अमेजन के हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अपर्णा पुरोहित के खिलाफ घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है. वहीं नोटिस में तीन सप्ताह का वक्त दिया गया है. इस दौरान पांचों आरोपियों को लखनऊ कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.