ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग

लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे ने ऐशबाग स्थित खाली जमीन पर केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है. एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. उन्होंने यूनियन की तरफ से नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा.

पूर्वोत्तर रेलवे
पूर्वोत्तर रेलवे
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:38 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे की ऐशबाग स्थित खाली जमीन पर आरडीएसओ की तरह केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रेलवे महाप्रबंधक से की गई है. एनई (NE) रेलवे मजदूर यूनियन ने महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. साथ ही यूनियन की तरफ से नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. वहीं जीएम की तरफ से कई मांगों को पूरा करने का यूनियन नेताओं को भरोसा भी दिया गया है.

जीएम के समक्ष रखीं ये मांगें

यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आरडीएसओ (RDSO) के साथ लखनऊ छावनी में सेना की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय स्थापित है. ऐसे में शहरवासियों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए ऐशबाग में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए दी जा सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों के बेहतर उपचार के लिए 90 लाख रुपये एसजीपीजीआई (SPGPGI) को देता है, लेकिन बेड न मिलने की समस्या का सामना रेलकर्मियों को करना पड़ता है.

एसजीपीजीआई की अनुमति से पूर्वोत्तर रेलवे वहां एक बड़े हॉल का निर्माण कर सकता है, जिससे बेड की उपलब्धता हो सके. इसी प्रकार अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और विद्युत अनुभाग में आरएसओ कैडर के गठन की मांग भी महाप्रबंधक से की गई है.

डॉक्टर की जल्द हो तैनाती

यूनियन के मंडल मंत्री अजय वर्मा ने बताया कि बादशाहनगर रेल मंडल अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. रंजीत के तीन साल के लंबे अवकाश पर जाने के कारण उनकी जगह अन्य डॉक्टर की तैनाती करने की भी मांग की गई है. इसके अलावा कर्मचारियों को चाइल्ड एजूकेशन भत्ता जारी करने, गेटमैन और कीमैन को रक्षक डिवाइस उपलब्ध कराने की भी डिमांड रखी गई है.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे की ऐशबाग स्थित खाली जमीन पर आरडीएसओ की तरह केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रेलवे महाप्रबंधक से की गई है. एनई (NE) रेलवे मजदूर यूनियन ने महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. साथ ही यूनियन की तरफ से नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. वहीं जीएम की तरफ से कई मांगों को पूरा करने का यूनियन नेताओं को भरोसा भी दिया गया है.

जीएम के समक्ष रखीं ये मांगें

यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आरडीएसओ (RDSO) के साथ लखनऊ छावनी में सेना की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय स्थापित है. ऐसे में शहरवासियों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए ऐशबाग में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए दी जा सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों के बेहतर उपचार के लिए 90 लाख रुपये एसजीपीजीआई (SPGPGI) को देता है, लेकिन बेड न मिलने की समस्या का सामना रेलकर्मियों को करना पड़ता है.

एसजीपीजीआई की अनुमति से पूर्वोत्तर रेलवे वहां एक बड़े हॉल का निर्माण कर सकता है, जिससे बेड की उपलब्धता हो सके. इसी प्रकार अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और विद्युत अनुभाग में आरएसओ कैडर के गठन की मांग भी महाप्रबंधक से की गई है.

डॉक्टर की जल्द हो तैनाती

यूनियन के मंडल मंत्री अजय वर्मा ने बताया कि बादशाहनगर रेल मंडल अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. रंजीत के तीन साल के लंबे अवकाश पर जाने के कारण उनकी जगह अन्य डॉक्टर की तैनाती करने की भी मांग की गई है. इसके अलावा कर्मचारियों को चाइल्ड एजूकेशन भत्ता जारी करने, गेटमैन और कीमैन को रक्षक डिवाइस उपलब्ध कराने की भी डिमांड रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.