लखनऊः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में जुमे की नमाज नहीं अदा की गई. इमाम ने लोगों से हालात ठीक होने के बाद ही मस्जिद में नमाज अदा करने की गुजारिश की. इसलिए सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ी, जिसके चलते क्षेत्र भर की मस्जिदें बंद रहीं.
मस्जिदों में नहीं अदा की गई जुमे की नमाज
कोरोना वायरस के चलते लोगों ने मस्जिद में नमाज न पढ़ने का फैसला लिया है. इसी के मद्देनजर क्षेत्र की मस्जिदों से जुम्मे की अजान के बाद माइक से ही आवाम को ऐलान कर दिया गया था कि नमाज अपने घरों में ही अदा करें, जिसके चलते क्षेत्र की मस्जिदों पर इमाम नहीं गए और मस्जिदों में ताला पड़ा रहा.
इमाम के मुताबिक जब तक हालात ठीक नहीं होते तब तक नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों के दरवाजे अस्थाई रूप से बंद कर दिए गए हैं. इसलिए अब लोग मस्जिदों में आने के बजाय अपने घरों पर नमाज अदा करें.
वहीं प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर नोटिस भी चस्पा किया गया है कि, जुमे की नमाज पढ़ने वाले लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें. वहीं प्रशासन ने हालात को देखते हुए सभी लोगों से अपील की ही कि कोरोना को हराने के लिए घर में रुके.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: नमाज अदा करते गिरफ्तार हुए 6 लोग, FIR दर्ज