ETV Bharat / state

कोरोना की मार: श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार - last rites performed on lucknow platform

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना से हाताल बद से बदतर होते जा रहे है. लखनऊ में घाटों पर चिता जलाने की जगह नहीं मिल रही है. यहां जगह न मिलने से एक परिवार को शव का अंतिम संस्कार चबूतरे पर ही करना पड़ा.

चबूतरे पर किया अंतिम संस्कार
चबूतरे पर किया अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:00 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड और गुलाला घाट की हालत लगातार भयावह होती जा रही है. राजधानी में नगर निगम और जिला प्रशासन भले ही बड़ी संख्या में प्लेटफार्म बनाए जाने की बात कर रहा है, लेकिन यहां लोगों को चिता जलाने की जगह नहीं मिल रही है. गुरुवार को जब शव के अंतिम संस्कार के लिए घाट पहुंचे एक परिवार को जगह नहीं मिली, तो उसने घाट पर लगे लोगों के बैठने लिए बने टीन शेड के नीचे ही चिता जला दी. जिससे चिता के साथ पूरा टीन शेड भी जलकर खाक हो गया.

लखनऊ में कोरोना का तांडव

राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के तमाम दावों से उलट राजधानी लखनऊ में जमीनी हकीकत काफी जुदा है. श्मशान घाटों पर लोगों को चिता जलाने के लिए लकड़ियां मिल पा रही. घाटों पर परिजनों का अंतिम संस्कार कराने आने वाले व्यक्तियों को घंटों इंतजार करना पड़ा रहा है.


बड़ा हादसा होने से बचा
राजधानी में लगातार हो रही मौतों और बिगड़ रहे हालात के बीच जब एक परिवार अपने रिश्तेदार के शव अंतिम संस्कार करने भैसा कुंड के श्मशान घाट पर पहुंचा. घाट पर जब परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए जगह ही नहीं मिली तो उन्होंने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार चबूतरे पर ही कर दिया. यह चबूतरा लोगों के बैठने के लिए बनाया था. चबूतरे में छाया के लिए टीन शेड लगाया था अंतिम संस्कार के दौरान आग की लपटें तेज होने से पूरा शेड जल गया.

इसे भी पढ़ें: यूपी : जलती चिताओं का वीडियो वायरल, अब श्मशान को छिपाने की कोशिश

देर रात तक घाटों पर पहुंचे 108 शव
लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने देर रात लखनऊ के भैसा कुंड व गुलाला घाट पर 108 डेड बॉडी पहुंचने की पुष्टि की थी. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि 67 डेड बॉडी का अंतिम संस्कार भैसा कुंड पर किया जा रहा है, जबकि 41 दिन बॉडी का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घाटों पर लकड़ियों का प्रबंध कर दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड और गुलाला घाट की हालत लगातार भयावह होती जा रही है. राजधानी में नगर निगम और जिला प्रशासन भले ही बड़ी संख्या में प्लेटफार्म बनाए जाने की बात कर रहा है, लेकिन यहां लोगों को चिता जलाने की जगह नहीं मिल रही है. गुरुवार को जब शव के अंतिम संस्कार के लिए घाट पहुंचे एक परिवार को जगह नहीं मिली, तो उसने घाट पर लगे लोगों के बैठने लिए बने टीन शेड के नीचे ही चिता जला दी. जिससे चिता के साथ पूरा टीन शेड भी जलकर खाक हो गया.

लखनऊ में कोरोना का तांडव

राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के तमाम दावों से उलट राजधानी लखनऊ में जमीनी हकीकत काफी जुदा है. श्मशान घाटों पर लोगों को चिता जलाने के लिए लकड़ियां मिल पा रही. घाटों पर परिजनों का अंतिम संस्कार कराने आने वाले व्यक्तियों को घंटों इंतजार करना पड़ा रहा है.


बड़ा हादसा होने से बचा
राजधानी में लगातार हो रही मौतों और बिगड़ रहे हालात के बीच जब एक परिवार अपने रिश्तेदार के शव अंतिम संस्कार करने भैसा कुंड के श्मशान घाट पर पहुंचा. घाट पर जब परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए जगह ही नहीं मिली तो उन्होंने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार चबूतरे पर ही कर दिया. यह चबूतरा लोगों के बैठने के लिए बनाया था. चबूतरे में छाया के लिए टीन शेड लगाया था अंतिम संस्कार के दौरान आग की लपटें तेज होने से पूरा शेड जल गया.

इसे भी पढ़ें: यूपी : जलती चिताओं का वीडियो वायरल, अब श्मशान को छिपाने की कोशिश

देर रात तक घाटों पर पहुंचे 108 शव
लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने देर रात लखनऊ के भैसा कुंड व गुलाला घाट पर 108 डेड बॉडी पहुंचने की पुष्टि की थी. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि 67 डेड बॉडी का अंतिम संस्कार भैसा कुंड पर किया जा रहा है, जबकि 41 दिन बॉडी का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घाटों पर लकड़ियों का प्रबंध कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.