ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8870, अब तक 230 लोगों की मौत - यूपी में कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की सूची जारी की है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 141 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 81 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया. 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 1:50 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 1:56 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 141 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8870 हो गयी है. इनमें से 5257 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि, प्रदेश में कोरोना के 3383 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है.


किस जिले में मिले कितने मरीज (पिछले 24 घंटे में)

जिलामरीजों की संख्या
आगरा8
मेरठ 7
गौतमबुद्ध नगर2
लखनऊ4
कानपुर1
गाजियाबाद3
फिरोजाबाद1
जौनपुर10
रामपुर 3
हरदोई16
रायबरेली1
गोण्डा2
लखीमपुर खीरी1
महराजगंज2
फतेहपुर1
बागपत2
बलरामपुर1
मऊ4
एटा4
चित्रकूट 3
फर्रूखाबाद3
उन्नाव1
औरैया2
हाथरस 1
मिर्जापुर1
अलीगढ़8
बुलंदशहर19
हापुड़1
सिद्धार्थनगर9
गाजीपुर 7
आजमगढ़3
बिजनौर 2
गोरखपुर3
प्रयागराज3
बहराइच2

पिछले 24 घंटे में आगरा से 8, मेरठ से 7, गौतमबुद्ध नगर से 2 ,लखनऊ से 4, कानपुर नगर से 1, गाजियाबाद से 3, फिरोजाबाद से 1, जौनपुर से 10, रामपुर से 3, अलीगढ़ से 8, बुलंदशहर से 19, हापुड़ से 1, सिद्धार्थनगर से 9, गाजीपुर से 7, आजमगढ़ से 3, बिजनौर से 2, गोरखपुर से 3, प्रयागराज से 3, बहराइच से 2, हरदोई से 16, रायबरेली से 1, गोण्डा से 2, लखीमपुर खीरी से 1, महाराजगंज से 2, फतेहपुर से 1, बागपत से 2, बलरामपुर से 1, मऊ से 4, एटा से 4, चित्रकूट से 3, फर्रूखाबाद से 3, उन्नाव से 1, औरैया से 2, हाथरस से 1 और मिर्जापुर से 1 मरीज समेत बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 141 नये मरीज मिले. इसके साथ ही यूपी में अब तक 8870 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से कोरोना के 3383 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 81 मरीज डिस्चार्ज

पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 81 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इनमें गौतमबुद्ध नगर से 10, मेरठ से 4, गाजियाबाद से 4, वाराणसी से 1, जौनपुर से 1, अलीगढ़ से 1, बुलंदशहर से 2, सिद्धार्थनगर से 5,संतकबीर नगर से 5, गोरखपुर से 4, मुजफ्फरनगर से 17, प्रतापगढ़ से 1, इटावा से 16, कौशांबी से 4, एटा से 1, औरैया से 1, कुशीनगर से 1, चंदौली से 1, कानपुर देहात से 2 मरीज शामिल हैं. प्रदेश भर में अब तक 5257 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अब तक 230 कोरोना संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घंटे में मऊ जिले में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश भर में अब तक आगरा में 45, गौतमबुद्ध नगर में 7, मेरठ में 29, लखनऊ में 4, कानपुर नगर में 13, गाज़ियाबाद में 5, फ़िरोज़ाबाद में 13, मुरादाबाद में 10, बस्ती में 4, वाराणसी में 4, जौनपुर में 3, रामपुर में 1, अलीगढ़ में 16, बाराबंकी में 1, बुलंदशहर में 2, हापुड़ में 2, सिद्धार्थनगर में 2 ,आज़मगढ़ में 2, बिजनौर में 2, संतकबीरनगर में 6, अयोध्या में 3, गोरखपुर में 6, संभल में 1, प्रयागराज में 3, देवरिया में 1, मुजफ्फरनगर में 1, मथुरा में 6, प्रतापगढ़ में 3, रायबरेली में 1, अंबेडकरनगर में 3, अमरोहा में 1, महाराजगंज में 1, बरेली में 2, इटावा में 1, मैनपुरी में 2, बागपत में 1, जालौन में 2, झांसी में 5, मऊ में 1, एटा में 4, चित्रकूट में 2, फर्रूखाबाद में 1, उन्नाव में 2, श्रावस्ती में 1, कुशीनगर में 2, कानपुर देहात में 1, महोबा में 1 और ललितपुर में 1 मरीज समेत प्रदेश में अब तक 230 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 141 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8870 हो गयी है. इनमें से 5257 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि, प्रदेश में कोरोना के 3383 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है.


किस जिले में मिले कितने मरीज (पिछले 24 घंटे में)

जिलामरीजों की संख्या
आगरा8
मेरठ 7
गौतमबुद्ध नगर2
लखनऊ4
कानपुर1
गाजियाबाद3
फिरोजाबाद1
जौनपुर10
रामपुर 3
हरदोई16
रायबरेली1
गोण्डा2
लखीमपुर खीरी1
महराजगंज2
फतेहपुर1
बागपत2
बलरामपुर1
मऊ4
एटा4
चित्रकूट 3
फर्रूखाबाद3
उन्नाव1
औरैया2
हाथरस 1
मिर्जापुर1
अलीगढ़8
बुलंदशहर19
हापुड़1
सिद्धार्थनगर9
गाजीपुर 7
आजमगढ़3
बिजनौर 2
गोरखपुर3
प्रयागराज3
बहराइच2

पिछले 24 घंटे में आगरा से 8, मेरठ से 7, गौतमबुद्ध नगर से 2 ,लखनऊ से 4, कानपुर नगर से 1, गाजियाबाद से 3, फिरोजाबाद से 1, जौनपुर से 10, रामपुर से 3, अलीगढ़ से 8, बुलंदशहर से 19, हापुड़ से 1, सिद्धार्थनगर से 9, गाजीपुर से 7, आजमगढ़ से 3, बिजनौर से 2, गोरखपुर से 3, प्रयागराज से 3, बहराइच से 2, हरदोई से 16, रायबरेली से 1, गोण्डा से 2, लखीमपुर खीरी से 1, महाराजगंज से 2, फतेहपुर से 1, बागपत से 2, बलरामपुर से 1, मऊ से 4, एटा से 4, चित्रकूट से 3, फर्रूखाबाद से 3, उन्नाव से 1, औरैया से 2, हाथरस से 1 और मिर्जापुर से 1 मरीज समेत बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 141 नये मरीज मिले. इसके साथ ही यूपी में अब तक 8870 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से कोरोना के 3383 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 81 मरीज डिस्चार्ज

पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 81 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इनमें गौतमबुद्ध नगर से 10, मेरठ से 4, गाजियाबाद से 4, वाराणसी से 1, जौनपुर से 1, अलीगढ़ से 1, बुलंदशहर से 2, सिद्धार्थनगर से 5,संतकबीर नगर से 5, गोरखपुर से 4, मुजफ्फरनगर से 17, प्रतापगढ़ से 1, इटावा से 16, कौशांबी से 4, एटा से 1, औरैया से 1, कुशीनगर से 1, चंदौली से 1, कानपुर देहात से 2 मरीज शामिल हैं. प्रदेश भर में अब तक 5257 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अब तक 230 कोरोना संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घंटे में मऊ जिले में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश भर में अब तक आगरा में 45, गौतमबुद्ध नगर में 7, मेरठ में 29, लखनऊ में 4, कानपुर नगर में 13, गाज़ियाबाद में 5, फ़िरोज़ाबाद में 13, मुरादाबाद में 10, बस्ती में 4, वाराणसी में 4, जौनपुर में 3, रामपुर में 1, अलीगढ़ में 16, बाराबंकी में 1, बुलंदशहर में 2, हापुड़ में 2, सिद्धार्थनगर में 2 ,आज़मगढ़ में 2, बिजनौर में 2, संतकबीरनगर में 6, अयोध्या में 3, गोरखपुर में 6, संभल में 1, प्रयागराज में 3, देवरिया में 1, मुजफ्फरनगर में 1, मथुरा में 6, प्रतापगढ़ में 3, रायबरेली में 1, अंबेडकरनगर में 3, अमरोहा में 1, महाराजगंज में 1, बरेली में 2, इटावा में 1, मैनपुरी में 2, बागपत में 1, जालौन में 2, झांसी में 5, मऊ में 1, एटा में 4, चित्रकूट में 2, फर्रूखाबाद में 1, उन्नाव में 2, श्रावस्ती में 1, कुशीनगर में 2, कानपुर देहात में 1, महोबा में 1 और ललितपुर में 1 मरीज समेत प्रदेश में अब तक 230 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 1:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.