ETV Bharat / state

यूपी में रविवार का लॉकडाउन खत्म, पहले की तरह होगी बाजार बंदी की व्यवस्था - यूपी में रविवार बंदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी को अब खत्म कर दिया गया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी.

यूपी में रविवार बाजारों की साप्ताहिक बंदी खत्म
यूपी में रविवार बाजारों की साप्ताहिक बंदी खत्म
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली एक दिवसीय बाजारों की साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई है. अब पूर्व की भांति हर दिन बाजार खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल और रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाएगा. इस गतिविधि में अधिकारी सुनिश्चित करें कि संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं. सीएम ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं. एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1000 आईसीयू बेड तैयार किए जाएं. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने तहसील दिवस, थाना दिवस कोविड गाइडलाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उप जिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस और थाना दिवस की सफलता के लिए आवश्यक है कि जनसमस्याओं का समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाए.

ईज ऑफ लिविंग की कार्य योजना
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के दूसरे स्थान प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार ईज ऑफ लिविंग की दिशा में भी कार्य योजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता है. इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा.

मुख्यमंत्री ने जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्य योजना बनाकर लागू किया जाए. जीएसटी के तहत अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए. निवेशकों और उद्यमियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए. इनकी समस्याओं का समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाए. उद्यमों की सुगमता पूर्वक स्थापना से प्रदेश लाभान्वित होगा.

सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उद्योग बंधु की बैठक कर उद्यमियों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री ने जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों के परिवार को मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत गो आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराई जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत 10 शहर तथा प्रदेश सरकार के स्तर से सात शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. इसके तहत कराए जा रहे कार्यो की गति को तेज किया जाए. इस योजना की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. नगर निकायों में अमृत योजना के तहत कार्य किये जाएं. इसके साथ ही सीएम योगी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को पूर्णतया गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली एक दिवसीय बाजारों की साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई है. अब पूर्व की भांति हर दिन बाजार खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल और रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाएगा. इस गतिविधि में अधिकारी सुनिश्चित करें कि संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं. सीएम ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं. एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1000 आईसीयू बेड तैयार किए जाएं. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने तहसील दिवस, थाना दिवस कोविड गाइडलाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उप जिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस और थाना दिवस की सफलता के लिए आवश्यक है कि जनसमस्याओं का समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाए.

ईज ऑफ लिविंग की कार्य योजना
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के दूसरे स्थान प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार ईज ऑफ लिविंग की दिशा में भी कार्य योजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता है. इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा.

मुख्यमंत्री ने जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्य योजना बनाकर लागू किया जाए. जीएसटी के तहत अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए. निवेशकों और उद्यमियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए. इनकी समस्याओं का समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाए. उद्यमों की सुगमता पूर्वक स्थापना से प्रदेश लाभान्वित होगा.

सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उद्योग बंधु की बैठक कर उद्यमियों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री ने जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों के परिवार को मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत गो आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराई जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत 10 शहर तथा प्रदेश सरकार के स्तर से सात शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. इसके तहत कराए जा रहे कार्यो की गति को तेज किया जाए. इस योजना की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. नगर निकायों में अमृत योजना के तहत कार्य किये जाएं. इसके साथ ही सीएम योगी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को पूर्णतया गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.