ETV Bharat / state

लखनऊ: 21 दिनों से नहीं आए कोरोना के नए मामले, तीन इलाके हॉटस्पॉट जोन से बाहर - lucknow coronavirus cases

राजधानी लखनऊ में बीते 21 दिनों से कोरोना वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. इसी को देखते हुए जिले के तीन इलाकों को हॉटस्पॉट जोन से बाहर किया गया है. एहतियात के तौर पर अभी भी इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है.

हॉटस्पॉट इलाके रिलीज
तीन इलाकों को किया गया रिलीज.
author img

By

Published : May 16, 2020, 1:47 PM IST

लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन को 50 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. यहां बीते 21 दिनों से कोरोना के एक भी नए मामाले सामने नहीं आए हैं. इसके चलते तीन इलाकों के हॉटस्पॉट को खत्म किया गया है.

21 दिनों से नहीं मिला कोई मरीज
21 दिनों से शहर में कोई भी पॉजिटिव केस मिलने की खबर नहीं आई है, जिस वजह से 3 इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन लगातार इन इलाकों में नजर बनाए हुए है. हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी यहां सतर्कता बरती जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अब शहर में सिर्फ 8 हॉटस्पॉट इलाके शेष बचे हैं.

ये इलाके हुए हॉटस्पॉट से मुक्त
जिला प्रशासन की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार कैंट का रामदास का हाता जो काफी संक्रमित था, पिछले 18 अप्रैल से वहां से कोई केस सामने नहीं आया है. जिला प्रशासन ने नए केस न आने पर यहां हॉटस्पॉट खत्म कर दिया है. वहीं मालवीय नगर, मोती झील तथा रकाबगंज के बिरहाना में भी 21 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जिस वजह से यह इलाके भी हॉटस्पॉट से बाहर आ गए हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की समीक्षा के बाद इन तीन इलाकों को हॉटस्पॉट की लिस्ट से बाहर किया गया है. अब यहां के निवासी इलाके से बाहर आ जा सकेंगे.

यह इलाके अभी भी बने हैं हॉटस्पॉट

  • थाना कैंट के मस्जिद अलीजान के आसपास का इलाका
  • थाना कैसरबाग के मस्जिद फूलबाग, नजरबाग का इलाका
  • नया गांव पश्चिम नजीराबाद रोड का इलाका
  • नक्खास के कटरा आजम बेग निकट अग्जॉन स्कूल का इलाका
  • कैसरबाग सब्जी मंडी और जंबूर खाना मछली मोहाल के आसपास का इलाका
  • खंदारी लेन, लालबाग
  • कैंट थाने का तोपखाना इलाका
  • नई बस्ती इरादत नगर के आसपास का इलाका

लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन को 50 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. यहां बीते 21 दिनों से कोरोना के एक भी नए मामाले सामने नहीं आए हैं. इसके चलते तीन इलाकों के हॉटस्पॉट को खत्म किया गया है.

21 दिनों से नहीं मिला कोई मरीज
21 दिनों से शहर में कोई भी पॉजिटिव केस मिलने की खबर नहीं आई है, जिस वजह से 3 इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन लगातार इन इलाकों में नजर बनाए हुए है. हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी यहां सतर्कता बरती जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अब शहर में सिर्फ 8 हॉटस्पॉट इलाके शेष बचे हैं.

ये इलाके हुए हॉटस्पॉट से मुक्त
जिला प्रशासन की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार कैंट का रामदास का हाता जो काफी संक्रमित था, पिछले 18 अप्रैल से वहां से कोई केस सामने नहीं आया है. जिला प्रशासन ने नए केस न आने पर यहां हॉटस्पॉट खत्म कर दिया है. वहीं मालवीय नगर, मोती झील तथा रकाबगंज के बिरहाना में भी 21 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जिस वजह से यह इलाके भी हॉटस्पॉट से बाहर आ गए हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की समीक्षा के बाद इन तीन इलाकों को हॉटस्पॉट की लिस्ट से बाहर किया गया है. अब यहां के निवासी इलाके से बाहर आ जा सकेंगे.

यह इलाके अभी भी बने हैं हॉटस्पॉट

  • थाना कैंट के मस्जिद अलीजान के आसपास का इलाका
  • थाना कैसरबाग के मस्जिद फूलबाग, नजरबाग का इलाका
  • नया गांव पश्चिम नजीराबाद रोड का इलाका
  • नक्खास के कटरा आजम बेग निकट अग्जॉन स्कूल का इलाका
  • कैसरबाग सब्जी मंडी और जंबूर खाना मछली मोहाल के आसपास का इलाका
  • खंदारी लेन, लालबाग
  • कैंट थाने का तोपखाना इलाका
  • नई बस्ती इरादत नगर के आसपास का इलाका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.