लखनऊ : शहर में नगर निगम प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. एक तरफ तापमान लगातार बढ़ने के साथ ही पारा 40 के पार पहुंच गया है. इसके बावजूद भी और लखनऊ में एक भी जगह पर नगर निगम प्रशासन की तरफ से प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
- नगर निगम प्रशासन की तरफ से हर साल 200 से 300 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाती है.
- इस साल यह व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है.
- नगर निगम के अधिकारी जल्द ही व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कर रहे हैं.
- गर्मी के कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.
- गर्मी से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.