लखनऊः राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9 संदिग्ध मरीजों को लोक बंधु और केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सभी मरीज उन सभी 12 देशों से आए थे. जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सामने आई है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज लगातार राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में केजीएमयू, लोकबंधु अस्पताल में 9 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. जो हाल ही में विदेश से लौटे थे. डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों का सैंपल लेकर के जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ इन सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ, होली पर रंगों से हो रहा परहेज
जानकारी के अनुसार, इनमें से चार यात्री सऊदी अरब से आए हुए थे. जिनको लोकेबंधु अस्पताल लाया गया है. यह संदिग्ध अंबेडकर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज समेत अन्य जिलों के रहने वाले हैं. अस्पताल के निदेशक डॉ. डी एस नेगी ने सऊदी अरब से आए चारों यात्रियों के बारे में फोन से जानकारी भी साझा की और केजीएमयू प्रवक्ता से भी फोन पर बातचीत में कोरोना के संदिग्धों के बारे में जानकारी साझा की.