लखनऊ: राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार के निर्देश पर गोवंश संरक्षण के लिए नया कान्हा उपवन बनाया जा रहा है. यह कान्हा उपवन नादरगंज इलाके में तैयार हो रहा है, जिसके जल्द ही तैयार होने की उम्मीद है. इसके बाद यहां पर गोवंश संरक्षण का काम किया जाएगा. यहां पर करीब 5,000 गोवंश के रखने की व्यवस्था है. चारे और इलाज की भी व्यवस्था रहेगी.
- नादरगंज क्षेत्र के हड़ाईन खेड़ा में नगर निगम की तरफ से 64 एकड़ जमीन पर सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से कान्हा उपवन का निर्माण कराया जा रहा है.
- यह काम नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देशन और उनकी परिकल्पना पर हो रहा है.
- कान्हा उपवन के निर्माण के बाद करीब 5,000 गोवंश को रखे जाने की सुविधा उपलब्ध होगी.
- खुले में होने के कारण और जमीन अधिक होने के चलते यहां पर चारे की व्यवस्था भी अधिक रहेगी.
- गोवंश के इलाज के लिए चिकित्सक की भी व्यवस्था यहां पर नगर निगम प्रशासन की तरफ से की जाएगी.
नगर निगम में तैनात संयुक्त निदेशक पशु कल्याण व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद राव कहते हैं कि पूरा मैदान कच्चा रहेगा और खेत खलिहान की तरह भी इस पूरे मैदान का उपयोग होगा. इसमें गोवंश खुले में घूम सकेंगे और आसानी से विचरण भी कर सकेंगे. इससे गोवंशों को अच्छा माहौल भी मिलेगा और गोबर आदि उठाने की भी यहां पर जरूरत नहीं पड़ेगी. छांव के लिए पेड़ भी लगाए जाएंगे इससे गोवंश प्राकृतिक रूप से छांव का आनंद उठा सकें.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: सदन में कांग्रेस ने सरकार का किया विरोध, CAA के खिलाफ प्रदर्शन
नादरगंज क्षेत्र के हड़ाईन खेड़ा में 64 एकड़ जमीन पर नए कान्हा उपवन का निर्माण कराया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही उसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. वहां पर गोवंश संरक्षण का काम होगा. वहां पर चारा और इलाज की व्यवस्था भी गोवंशों के लिए बनी रहेगी.
-डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त