लखनऊ : नए साल पर लखनऊ के पर्यटक स्थलों पर काफी भीड़ रही. इमामबाड़ा और चिड़ियाघर घूमने के लिए सैलानी दूसरे जिलों के लोग भी पहुंचे. शहर में तमाम ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो अपने आप काफी महत्व के हैं. नव वर्ष के मौके पर सोमवार को इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, चिड़ियाघर, बुद्धा पार्क और रेजीडेंसी समेत शहर के विभिन्न स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ऐसे में शहर में काफी भीड़ -भाड़ और चहलपहल रही.
चिड़ियाघर में पहुंचे हजारों सैलानी : अमूमन सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है, लेकिन नव वर्ष के चलते चिड़ियाघर प्रशासन ने जू खोलने का निर्णय किया था. नव वर्ष और स्कूलों में छुट्टियों के चलते लखनऊ चिड़ियाघर में अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है. इन दिनों 10 से 18 हजार सैलानी रोज चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं. इसमें स्कूल व कॉलेज ट्रिप भी रहता है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कोमल श्रीवास्तव ने बताया कि दोस्तों के साथ लखनऊ घूमने के लिए आए हैं. हम सभी मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. लखनऊ घूम कर बहुत अच्छा लगा. पहली बार लखनऊ घूमने आए हैं यहां बहुत अच्छी अच्छी जगह हैं. स्वाति ने कहा कि इस बार का नया साल हमेशा याद रहेगा. यहां लखनऊ में घूम कर बहुत अच्छा लगा. 2023 में सुख-दुख लगे रहे, लेकिन 2024 से बहुत उम्मीदें हैं. अयोध्या में रामलाला 22 जनवरी को विराजमान हो रहे हैं. इससे बढ़कर को दूसरी खुशी नहीं है. साल के शुरुआत में ही भगवान राम विराजमान हो रहे हैं.
रूमी दरवाजा व इमामबाड़ा में भी रही भीड़ : रूमी दरवाजा और इमामबाड़ा घूमने के लिए प्रदेश के दूसरे जिलों से भी लोग घूमने फिरने के लिए पहुंचे. इमामबाड़ा घूमने पहुंचीं डॉ. कीर्ति शुक्ला ने कहा कि झांसी से लखनऊ घूमने के लिए आए हैं. लखनऊ में बहुत सारी जगह घूमने के लिए हैं. लखनऊ घूम कर बहुत अच्छा लगा. वैसे तो अप्रैल महीने में हम अपना हिंदू धर्म के हिसाब से नया साल मनाते हैं. पहली जनवरी को भी बच्चों के साथ घूमना फिरना अच्छे से हो जाता है. जिंदगी का भाग है सुख-दुख. 2023 में मिला-जुला साल था. 2024 में यही मनोकामना है कि सब खुश रहें किसी को कोई परेशानी न हो, घर परिवार खुश रहे साथ ही देश प्रगति करें.
बेमिसाल होगा नया साल : पर्यटक अनुराधा गुप्ता ने बताया कि हर साल कुछ न कुछ सिखा कर जाता है. साल 2023 में भी हमने बहुत सारी अच्छी चीजों को सीखा, बहुत सारी ऐसी घटनाएं भी हुईं. जिससे मन दुखी हुआ, लेकिन जिंदगी इसी का नाम है. यही सोच कर आगे बढ़ जाते हैं. 2024 में बहुत कामना है कि यह साल हमारे लिए अच्छा रहे. अयोध्या में रामलाल भी 22 जनवरी को विराजमान होने वाले हैं. ऐसे में जिस साल की शुरुआत में ही भगवान राम विराजमान होने वाले हैं. वह साल अपने आप ही बेमिसाल होगा.
नए साल के पहल दिन लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे 17 हजार से अधिक दर्शक
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में नए साल के पहले दिन 17507 दर्शकों ने लुत्फ उठाया. नए साल में दर्शकों की संख्या को देखते हुए प्राणी उद्यान प्रशासन ने जरूरी व्यवस्थाएं पहले से कर ली थीं. प्राणि उद्यान की बाल रेल के प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में दर्शक बाल रेल की प्रतीक्षा करते नजर आए. प्राणि उद्यान के नरही स्थित मुख्य द्वार संख्या-1 पर एवं डालीबाग द्वार संख्या-2 स्थित सेल्फी प्वाइंट पर दर्शकों कों ने खूब फोटो खींची. दर्शकों ने बब्बर शेर, जिराफ, जेब्रा, टाइगर, गेंडा, भालू एवं हिरन के मॉडलों के साथ फोटो खींचे.
भीड़ में गुम हुए बच्चे : प्राणि उद्यान घूमने आए लोगों में से 5-7 लोगों के बच्चे भीड़ में भटक गए. हालांकि उन्हें प्राणि उद्यान के सुरक्षाकर्मियों ने कुछ समय में ही बच्चों को खोज कर उनके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचा दिया. दर्शकों की भीड़ को देखते हुए नरही स्थित मुख्य द्वार पर टिकटघर में आज सात काउंटरों की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा डालीबाग गेट पर चार काउंटरों पर कुल 11 टिकट काउंटरों पर टिकट देने की व्यवस्था थी. ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शकों हेतु दोनों प्रवेश द्वारों पर अलग से काउंटर था. जहां से उन्हें बिना लाइन में लगे रिस्ट बैंड दिए गए.
बारादरी में पिकनिक : प्राणि उद्यान के बारादरी में हरे-भरे लॉन में दिनभर दर्शकों ने पिकनिक मनाई. लोगों ने मौज-मस्ती के साथ खूब फोटो खिंचवाए. इस साल वन्य जीवों एवं दर्शकों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए. प्राणि उद्यान में पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस तथा पीएसी के जवान तैनात रहे. इसके अतिरिक्त प्राणि उद्यान की सुरक्षा कर्मियों, चौकीदारों, कीपरों तथा अन्य स्टाफ को जगह-जगह तैनात किया गया था. खतरनाक वन्यजीवों के बाड़ों पर विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस का अल्टिमेटम : रात 11 बजे के बाद बेवजह सड़कों पर दिखे, तो होगी कार्रवाई
नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी की चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस