लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यकारिणी का गठन जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है. बीजेपी की नई कार्यकारिणी के गठन में सबसे खास बात यह होगी कि इसमें युवा चेहरे और सामाजिक समीकरणों के साथ-साथ जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के संतुलन का भी ध्यान रखा जाएगा, जिससे मिशन 2022 में ये सभी दोबारा सरकार बनाने में बेहतर काम करने के साथ ही और अपने समाज में संदेश दे सकें.
नई टीम की संभावित सूची पर केंद्रीय नेतृत्व की लगी मुहर
स्वतंत्र देव सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब नई टीम का गठन किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर चुके हैं. नई टीम की संभावित सूची पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर भी लग चुकी है. इसके बाद अब किसी भी दिन नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जा सकता है.
युवा चेहरों को मिलेगी तरजीह
सूत्र बताते हैं कि वर्तमान प्रदेश टीम में शामिल ज्यादातर चेहरे एक बार फिर प्रदेश बीजेपी संगठन में काम करेंगे और स्वतंत्र देव सिंह की टीम में शामिल होने वाले हैं. वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एक या दो चेहरों को केंद्रीय टीम में जगह मिल सकती है. इसके अलावा टीम में शामिल कई युवा चेहरों के संगठन में कामकाज की बेहतर परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें प्रमोट कर प्रदेश महामंत्री या प्रदेश उपाध्यक्ष भी बनाए जाने की तैयारी है. इनमें दो प्रदेश मंत्री शामिल है, जिसमें एक ब्राह्मण और एक ओबीसी के नाम की चर्चा है. इसके अलावा यूपी भाजपा की मीडिया टीम में शामिल एक या दो प्रवक्ता को मुख्य धारा में लाते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिए जाने की भी तैयारी है. हालांकि इसमें एक नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत पर होगा काम
डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे की टीम में शामिल रहे प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया (परिवहन मंत्री) व प्रदेश महामंत्री नीलिमा कटियार (उच्च शिक्षा राज्यमंत्री) योगी सरकार में मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब इन्हें नई टीम से पूरी तरह से मुक्त किया जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष रहे संजीव बालियान केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें भी अब नई टीम में स्थान नहीं मिलेगा. यह सब भारतीय जनता पार्टी में 'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत के अंतर्गत किया जाएगा.
अनुसूचित और पिछड़ा मोर्चा में नए अध्यक्ष की होगी तैनाती
'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत के अंतर्गत सरकार के कई आयोग व निगम में दायित्व संभाल रहे बोर्ड के चेयरमैन या निगम में सदस्यों को भी नई टीम में जगह नहीं मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि इनमें कई चेहरे आयोग और बोर्ड में अपने जिम्मेदारी को छोड़कर प्रदेश संगठन में काम करेंगे. इसके अलावा पार्टी के अनुसूचित मोर्चे व पिछड़ा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष के सांसद होने की वजह से इन्हें भी टीम में स्थान नहीं दिया जाएगा. इन दोनों मोर्चों में नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती की जाएगी. साथ ही इस बात के भी संकेत हैं कि पार्टी के एक-दो पदाधिकारियों को क्षेत्रीय टीमों में भेजा जा सकता है.
भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि
वरिष्ठ नेता और भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया, 'भारतीय जनता पार्टी संगठन की एक सतत प्रक्रिया है और उसके अनुसार काम होते हैं. कोरोना संकट काल में भी हमारे प्रदेश नेतृत्व से लेकर बूथ व मंडल स्तर के कार्यकर्ता गांव-गांव और गली-गली गरीबों पीड़ित लोगों की मदद और उन्हें राशन पहुंचाने का काम किया. इसके अतिरिक्त नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के साल भर पूरा होने पर प्रदेश भर में 600 जनसंवाद रैलियां हुईं, जो कि अपने आप में अद्भुत है.'
भाजपा प्रवक्ता ने बताया, 'यह हमारे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री, संगठन सुनील बंसल के गतिशील नेतृत्व और मार्गदर्शन है, जिसके अंतर्गत यह काम हुआ. हमारा संगठन लगातार काम कर रहा है. जहां तक नई टीम के गठन का सवाल है तो यह प्रदेश नेतृत्व का विशेषाधिकार है. जब उनको उपयुक्त लगेगा तो वह नई टीम की घोषणा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, जब उचित अवसर देखेंगे, तब नई टीम की घोषणा करेंगे.'
नई टीम की सूची तैयार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन के एक प्रमुख व्यक्ति ने बताया कि नई टीम के गठन को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श किया जा चुका है. सूची भी लगभग तैयार की जा चुकी है. जल्द ही इसे फाइनल कर शुभ समय देखकर घोषित कर दिया जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी टीम के जल्द गठन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि सूची जल्द आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: इस नन्हे 'कलाम' को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
माना जा रहा है कि निवर्तमान टीम के ज्यादातर चेहरे प्रदेश संगठन में बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर स्वतंत्र देव सिंह की टीम में स्थान पाएंगे और मिशन 2022 को लेकर काम करेंगे. इनमें एक प्रदेश महामंत्री, एक प्रदेश उपाध्यक्ष को राष्ट्रीय टीम में भेजे जाने की तैयारी है.
युवा मोर्चे में ब्राह्मण चेहरे की ताजपोशी की तैयारी
सूत्र बताते हैं कि युवा मोर्चा में इस बार ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. युवा मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को प्रदेश टीम में स्थान दिया जाएगा. वहीं पार्टी की महिला मोर्चे में भी बदलाव होगा और नई प्रदेश अध्यक्ष बनाई जाएंगी. कहा जा रहा है कि महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है. महिला मोर्चे की वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह को भी प्रदेश टीम में स्थान दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं.