ETV Bharat / state

अजय राय ने कहा, 'मोदी-योगी सरकार दमनकारी, ED, CBI से डराया जाता है, मैं बुलडोजर को भी मोड़ दूंगा' - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय में पूरे विधि विधान के साथ प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 9:05 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पूरे विधि विधान के साथ प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया. बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस दौरान रास्ते में जौनपुर, सुल्तानपुर व अमेठी जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके काफिले में 100 से अधिक गाड़ियां शामिल रहीं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

राजधानी में गुरुवार को लखनऊ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. लखनऊ आगमन पर सबसे पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय के मुख्य गेट पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय के अंदर प्रवेश किया, जहां पर उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहणकर मंच पर पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान बनारस से आए पुरोहितों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल शहीद कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि 'केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार दमनकारी है. जो भी इन दोनों सरकारों के खिलाफ आवाज उठाता है यह सरकार उनके खिलाफ बुलडोजर का प्रयोग करती है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में ऐसा नहीं होगा. जिस ईडी, सीबीआई और बुलडोजर से डराया जाता है, मैं उस बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा.'


पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि 'हमारे यहां कोई शुभ कार्य करने से पहले गणेश पूजा की परंपरा रही है. मैं भगवान गणेश जी के मंत्र के साथ अपनी बात शुरू करूंगा. हम उस काशी से आते हैं जिसका जो मिज़ाज और सोच है, वही कांग्रेस का मिज़ाज और सोच है. कांग्रेस भी हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सभी को साथ लेकर चलती है. 2015 में सरकार ने मुझ पर रासुका लगाकर 7 माह के लिए जेल भेज दिया था. आज हमें सबका साथ और सहयोग चाहिए. जल्द कांग्रेस आपको पूरे प्रदेश की सड़कों पर संघर्ष करते नजर आएगी. हम सब मिलकर कांग्रेस में परिवर्तन करेंगे.'



'आज 24 तारीख से 2024 फ़तेह की तैयारी करेंगे' : नए प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'कार्यकर्त्ताओ के लिए अगर जान की बाजी लगानी पड़ी तो भी अजय राय पीछे नहीं हटेगा. देश का हर एक नागरिक अब राहुल गांघी को पीएम बनते देखना चाहते है. राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए हमें उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम करना होगा. 2024 में हम सभी को दिखाना होगा कि हम पीछे नहीं हटेंगे. आज 24 अगस्त को मैंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की शपथ ली है. आज ही के दिन से 2024 फतेह की तैयारी भी शुरू करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप जो मुझे ताकत दोगे उससे 10 गुनी ताकत हम आपको देंगे.

उन्होंने कहा कि 'हम सरकार को चैलेंज करते हैं कि तुम जितना बुलडोजर चलाना चाहते हो हमारे घर पर चलाना. हम डरने वाले नहीं, हम जनता के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे. आज मैं अपने हर संघर्ष की साथी अपनी पत्नी को भी धन्यवाद देता हूं. अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की तरह अमेठी के लोगों से झूठ नहीं बोला है, जबकि स्मृति ने सांसद बनने के बाद 13 रुपए किलो चीनी उपलब्ध कराने का वादा अमेठी के लोगों से किया था. उन्होंने कहा कि अमेठी के लोगों की मांग है कि राहुल गांधी को यहां से अगला चुनाव लड़ना चाहिए, अमेठी की जनता भारी अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेगी.'

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'आज एक ऐसा समय है, इस समय को मैं बड़ी खुशी-खुशी देख रहा हूं. इस मंच पर जब मैने चार्ज लिया तो उस दिन भी अजय थे और जब में चार्ज दे रहा हूं तो भी अजय ही हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर किसी के मुकद्दर में सब कुछ नहीं होता है. मेरे मुकद्दर में प्रदेश अध्यक्ष तो बनना लिखा था, पर अधिक समय तक इस पद पर बने रहना नहीं लिखा था, लेकिन मैं जितने दिन भी प्रदेश अध्यक्ष पर रहा मैंने उसे समय का पूरा उपयोग पार्टी को बढ़ाने में किया. बृजलाल खाबरी ने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष बना तो मेरे साथ 6 प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए. हमने अपने 10 महीने ओर 15 दिनों तक ईमानदारी से काम किया है.'


नए प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समझ में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि 'भाजपा व उसका एनडीए गठबंधन इंडिया गठबंधन से घबरा गया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी है वह अब देश बचाने की लड़ाई लड़ें. अगर 2024 में मोदी जीत जाते हैं तो अगला चुनाव होगा या नहीं यह किसी को नहीं पता. लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी को हराना ही होगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद को ठुकरा दिया था, पर नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को ही ठुकरा दिया है. प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चांद पर चंद्रयान इसलिए उतर गया क्योंकि वह देश से बाहर थे.'

यह भी पढ़ें : अजय राय बने यूपी कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

उन्होंने कहा कि 'कल चंद्रमा पर चंद्रयान की लैंडिंग हुई है और आज उत्तर प्रदेश में अजय राय के रूप में एक चंद्रमा लैंड किया है. उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेना होगा कि 2024 हमारा है, अजय राय को समर्थन देना होगा. कार्यकर्ताओं से दूरी मिटा दो उत्तर प्रदेश तुम्हारा होगा. हालात आपके पक्ष में हैं. बृजलाल खबारी का कार्यकाल कम रहा, लेकिन अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद और मेरी जोड़ी राम रहीम की तरह रही है. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला है. 62 प्रतिशत वोट पीएम मोदी के खिलाफ हैं.'

यह भी पढ़ें : स्ट्रीट वेंडर्स को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा, पांच लाख का मिलेगा दुर्घटना बीमा, जानिए क्या कहा

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि '2024 का लोकसभा का चुनाव बहुत निर्णायक चुनाव है. उस चुनावों में आप सब की भूमिका अहम होगी. राहुल गांधी जमीन की लड़ाई होगी वो डिबेट की लड़ाई होगी. राहुल गांधी ने पैदल चलकर ये दिखा दिया है कि किसी से डरने वाले नहीं हैं. प्रियंका गांधी यूपी में एक नेतृत्व लेकर आई हैं मुझे उन पर लगता है कि वो जब लड़ती हैं तो वो शेरनी होती हैं और जब प्यार करें तो फूल गिरते हैं.'

यह भी पढ़ें : डायरिया से एक दिन में तीन की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में बिगड़ रही हालत, गांव में पहुंची टीम

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पूरे विधि विधान के साथ प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया. बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस दौरान रास्ते में जौनपुर, सुल्तानपुर व अमेठी जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके काफिले में 100 से अधिक गाड़ियां शामिल रहीं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

राजधानी में गुरुवार को लखनऊ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. लखनऊ आगमन पर सबसे पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय के मुख्य गेट पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय के अंदर प्रवेश किया, जहां पर उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहणकर मंच पर पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान बनारस से आए पुरोहितों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल शहीद कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि 'केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार दमनकारी है. जो भी इन दोनों सरकारों के खिलाफ आवाज उठाता है यह सरकार उनके खिलाफ बुलडोजर का प्रयोग करती है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में ऐसा नहीं होगा. जिस ईडी, सीबीआई और बुलडोजर से डराया जाता है, मैं उस बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा.'


पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि 'हमारे यहां कोई शुभ कार्य करने से पहले गणेश पूजा की परंपरा रही है. मैं भगवान गणेश जी के मंत्र के साथ अपनी बात शुरू करूंगा. हम उस काशी से आते हैं जिसका जो मिज़ाज और सोच है, वही कांग्रेस का मिज़ाज और सोच है. कांग्रेस भी हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सभी को साथ लेकर चलती है. 2015 में सरकार ने मुझ पर रासुका लगाकर 7 माह के लिए जेल भेज दिया था. आज हमें सबका साथ और सहयोग चाहिए. जल्द कांग्रेस आपको पूरे प्रदेश की सड़कों पर संघर्ष करते नजर आएगी. हम सब मिलकर कांग्रेस में परिवर्तन करेंगे.'



'आज 24 तारीख से 2024 फ़तेह की तैयारी करेंगे' : नए प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'कार्यकर्त्ताओ के लिए अगर जान की बाजी लगानी पड़ी तो भी अजय राय पीछे नहीं हटेगा. देश का हर एक नागरिक अब राहुल गांघी को पीएम बनते देखना चाहते है. राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए हमें उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम करना होगा. 2024 में हम सभी को दिखाना होगा कि हम पीछे नहीं हटेंगे. आज 24 अगस्त को मैंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की शपथ ली है. आज ही के दिन से 2024 फतेह की तैयारी भी शुरू करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप जो मुझे ताकत दोगे उससे 10 गुनी ताकत हम आपको देंगे.

उन्होंने कहा कि 'हम सरकार को चैलेंज करते हैं कि तुम जितना बुलडोजर चलाना चाहते हो हमारे घर पर चलाना. हम डरने वाले नहीं, हम जनता के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे. आज मैं अपने हर संघर्ष की साथी अपनी पत्नी को भी धन्यवाद देता हूं. अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की तरह अमेठी के लोगों से झूठ नहीं बोला है, जबकि स्मृति ने सांसद बनने के बाद 13 रुपए किलो चीनी उपलब्ध कराने का वादा अमेठी के लोगों से किया था. उन्होंने कहा कि अमेठी के लोगों की मांग है कि राहुल गांधी को यहां से अगला चुनाव लड़ना चाहिए, अमेठी की जनता भारी अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेगी.'

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'आज एक ऐसा समय है, इस समय को मैं बड़ी खुशी-खुशी देख रहा हूं. इस मंच पर जब मैने चार्ज लिया तो उस दिन भी अजय थे और जब में चार्ज दे रहा हूं तो भी अजय ही हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर किसी के मुकद्दर में सब कुछ नहीं होता है. मेरे मुकद्दर में प्रदेश अध्यक्ष तो बनना लिखा था, पर अधिक समय तक इस पद पर बने रहना नहीं लिखा था, लेकिन मैं जितने दिन भी प्रदेश अध्यक्ष पर रहा मैंने उसे समय का पूरा उपयोग पार्टी को बढ़ाने में किया. बृजलाल खाबरी ने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष बना तो मेरे साथ 6 प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए. हमने अपने 10 महीने ओर 15 दिनों तक ईमानदारी से काम किया है.'


नए प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समझ में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि 'भाजपा व उसका एनडीए गठबंधन इंडिया गठबंधन से घबरा गया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी है वह अब देश बचाने की लड़ाई लड़ें. अगर 2024 में मोदी जीत जाते हैं तो अगला चुनाव होगा या नहीं यह किसी को नहीं पता. लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी को हराना ही होगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद को ठुकरा दिया था, पर नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को ही ठुकरा दिया है. प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चांद पर चंद्रयान इसलिए उतर गया क्योंकि वह देश से बाहर थे.'

यह भी पढ़ें : अजय राय बने यूपी कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

उन्होंने कहा कि 'कल चंद्रमा पर चंद्रयान की लैंडिंग हुई है और आज उत्तर प्रदेश में अजय राय के रूप में एक चंद्रमा लैंड किया है. उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेना होगा कि 2024 हमारा है, अजय राय को समर्थन देना होगा. कार्यकर्ताओं से दूरी मिटा दो उत्तर प्रदेश तुम्हारा होगा. हालात आपके पक्ष में हैं. बृजलाल खबारी का कार्यकाल कम रहा, लेकिन अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद और मेरी जोड़ी राम रहीम की तरह रही है. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला है. 62 प्रतिशत वोट पीएम मोदी के खिलाफ हैं.'

यह भी पढ़ें : स्ट्रीट वेंडर्स को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा, पांच लाख का मिलेगा दुर्घटना बीमा, जानिए क्या कहा

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि '2024 का लोकसभा का चुनाव बहुत निर्णायक चुनाव है. उस चुनावों में आप सब की भूमिका अहम होगी. राहुल गांधी जमीन की लड़ाई होगी वो डिबेट की लड़ाई होगी. राहुल गांधी ने पैदल चलकर ये दिखा दिया है कि किसी से डरने वाले नहीं हैं. प्रियंका गांधी यूपी में एक नेतृत्व लेकर आई हैं मुझे उन पर लगता है कि वो जब लड़ती हैं तो वो शेरनी होती हैं और जब प्यार करें तो फूल गिरते हैं.'

यह भी पढ़ें : डायरिया से एक दिन में तीन की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में बिगड़ रही हालत, गांव में पहुंची टीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.