ETV Bharat / state

यूपी में 24 घंटे में 6000 के करीब कोरोना के मरीज, 30 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यूपी में 24 घण्टे में कोरोना के 6000 के करीब मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा केस लखनऊ में हैं.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 6:01 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में मरीज आ रहे हैं. 75 जनपदों में वायरस पूरी तरह फैल चुका है. राजधानी लखनऊ में संक्रमण टॉप पर है. यूपी में 24 घण्टे में कोरोना के 6000 के करीब मामले मिले, वहीं 30 मरीजों की इस वायरस से मौत हो गई.

यूपी में 9000 के करीब कंटेंमेंट जोन
राज्य में रविवार को 4164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और 31 मरीजों की मौत हो गई थी. सोमवार को 3,999 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई. इस दौरान अस्पताल में 13 मरीजों की जान चली गई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को 5,928 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई और 30 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,924 हो गई है. इसके अलावा अब तक कोरोना से 6 लाख 3 हजार 495 लोग ठीक हो चुके हैं.

13 गुना हुए सक्रिय मामले
कोरोना के 14 हजार लोग होम आईसोलेशन में हैं. राज्य में 1 मार्च को 2000 के करीब मरीज मिले. 6 अप्रैल को 27,509 सक्रिय मामले हो गए. ऐसे में 13 गुना से ज्यादा कोरोना के सक्रिय केस हो गए. वायरस के नियंत्रण के लिए यूपी में 9000 के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं. इस दौरान लखनऊ में 2500 के करीब कंटेंमेंट जोन हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की. ऐसे में 12 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर विशेष सचिव स्तर के अफसर भेजने का निर्णय लिया गया. इसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा के अफसर टीम में होंगे. यह जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली हैं. यहां जांच और इलाज की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में मरीज आ रहे हैं. 75 जनपदों में वायरस पूरी तरह फैल चुका है. राजधानी लखनऊ में संक्रमण टॉप पर है. यूपी में 24 घण्टे में कोरोना के 6000 के करीब मामले मिले, वहीं 30 मरीजों की इस वायरस से मौत हो गई.

यूपी में 9000 के करीब कंटेंमेंट जोन
राज्य में रविवार को 4164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और 31 मरीजों की मौत हो गई थी. सोमवार को 3,999 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई. इस दौरान अस्पताल में 13 मरीजों की जान चली गई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को 5,928 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई और 30 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,924 हो गई है. इसके अलावा अब तक कोरोना से 6 लाख 3 हजार 495 लोग ठीक हो चुके हैं.

13 गुना हुए सक्रिय मामले
कोरोना के 14 हजार लोग होम आईसोलेशन में हैं. राज्य में 1 मार्च को 2000 के करीब मरीज मिले. 6 अप्रैल को 27,509 सक्रिय मामले हो गए. ऐसे में 13 गुना से ज्यादा कोरोना के सक्रिय केस हो गए. वायरस के नियंत्रण के लिए यूपी में 9000 के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं. इस दौरान लखनऊ में 2500 के करीब कंटेंमेंट जोन हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की. ऐसे में 12 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर विशेष सचिव स्तर के अफसर भेजने का निर्णय लिया गया. इसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा के अफसर टीम में होंगे. यह जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली हैं. यहां जांच और इलाज की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.