लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद शनिवार को एक प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पर जमकर बरसे. उनके द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जब कुत्ता इंसान को काटता है तो इंसान पलट कर कुत्ते को नहीं काटता है. गोमती नगर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अयोध्या में 13 जनवरी को निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अयोध्या ही वह स्थान है जहां पर भगवान राम और निषाद राज ने साथ-साथ शिक्षा ग्रहण की थी. हम आज उसी समय को दोहरा रहे हैं और निषाद पार्टी के सहयोग से ही एक बार फिर एनडीए की रामराज वाली सरकार आएगी.
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: चुनावी घोषणा से पहले जानिए पिछले चुनाव की दलगत स्थिति
संजय निषाद से पूछा गया कि वे भाजपा सांसद जयप्रकाश निषाद के उस बयान पर क्या कहेंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉक्टर संजय निषाद केवल अपने और अपने बेटे के राजनीतिक भविष्य के लिए सक्रिय हैं और उन्होंने निषाद समाज के लिए कुछ भी नहीं किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जयप्रकाश ने निषाद समाज के लिए क्या किया है, यह निषाद समाज अच्छी तरह से जानता है. जो लोग निषाद समाज की बात नहीं करते थे आज उनको निषाद के वोटों की याद आ रही है.
संजय निषाद ने कहा कि 13 जनवरी को हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है. उस दिन हम अयोध्या में गुरुकुल के स्थान पर निषाद पार्टी सम्मेलन करेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान राम के निषादराज बालसखा थे और उनके दरबार में भी निषादराज को स्थान मिलता था. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही रामराज की स्थापना हुई थी और वास्तविक समाजवाद देखने को मिला था.
उन्होंने आगे कहा कि वैसा ही समाजवाद निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन वाली सरकार भी उत्तर प्रदेश में लाएगी. उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण को लेकर हमारी पार्टी अडिग है और भारतीय जनता पार्टी जज की भूमिका में है. बहुत जल्दी ही भाजपा आरक्षण का फैसला करेगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह नकली समाजवाद है. जिसमें किसी वर्ग का सम्मान नहीं हो रहा है. आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की बात कहने वाले अब तक निषाद आरक्षण के लिए क्या कर रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप