ETV Bharat / state

अमनमणि त्रिपाठी के स्पेशल पास पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त, फंसे दून के एडीएम - राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ीं

लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बदरीनाथ जाने के लिए दिया गया स्पेशल पास राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

etvbharat
अमनमणि त्रिपाठी के स्पेशल पास पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:40 AM IST

नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उत्तराखंड सरकार द्वारा बदरीनाथ जाने के लिए दिया गया स्पेशल पास परेशानी का सबब बनता जा रहा है. मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

मामले में सुनवाई के दौरान प्रदेश के डीजीपी और डीएम देहरादून में अपना जवाब पेश किया. कोर्ट को बताया गया कि विधायक को स्पेशल पास अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी नहीं किया गया था, बल्कि देहरादून के एडीएम द्वारा जारी किया गया था. एडीएम के अधिवक्ता ने मामले में जवाब पेश करने के लिए 10 दिन का समय मांगा.

अमनमणि त्रिपाठी के स्पेशल पास पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त

वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार समेत देहरादून के एडीएम को जवाब पेश करने के लिए 10 दिन का समय दिया है. विधायक को स्पेशल पास देने के मामले पर अब राज्य सरकार ने अपना पलड़ा झाड़ लिया है. डीजीपी और डीएम के इस जवाब के बाद से देहरादून के एडीएम पर हाईकोर्ट की गाज गिरनी तय मानी जा रही है. अब मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होनी है.

यह भी पढ़ें: कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक

बता दें कि देहरादून निवासी उमेश शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वर्गीय पिता के पितृ कर्म के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा बदरीनाथ तक नियम विरुद्ध पास जारी किया गया था. वे अपने 10 अन्य लोगों के साथ बीते 2 मई से 7 मई के बीच वहां जा रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान कर्णप्रयाग में पुलिस ने अमनमणि को आगे नहीं जाने दिया.

याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार ने 24 मार्च को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था, लेकिन इसके बावजूद भी भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को दरकिनार कर किस आधार पर उत्तराखंड सरकार द्वारा स्पेशल पास जारी किया गया. साथ ही कहा कि इस मामले की पूर्ण सीबीआई जांच होनी चाहिए.

नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उत्तराखंड सरकार द्वारा बदरीनाथ जाने के लिए दिया गया स्पेशल पास परेशानी का सबब बनता जा रहा है. मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

मामले में सुनवाई के दौरान प्रदेश के डीजीपी और डीएम देहरादून में अपना जवाब पेश किया. कोर्ट को बताया गया कि विधायक को स्पेशल पास अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी नहीं किया गया था, बल्कि देहरादून के एडीएम द्वारा जारी किया गया था. एडीएम के अधिवक्ता ने मामले में जवाब पेश करने के लिए 10 दिन का समय मांगा.

अमनमणि त्रिपाठी के स्पेशल पास पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त

वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार समेत देहरादून के एडीएम को जवाब पेश करने के लिए 10 दिन का समय दिया है. विधायक को स्पेशल पास देने के मामले पर अब राज्य सरकार ने अपना पलड़ा झाड़ लिया है. डीजीपी और डीएम के इस जवाब के बाद से देहरादून के एडीएम पर हाईकोर्ट की गाज गिरनी तय मानी जा रही है. अब मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होनी है.

यह भी पढ़ें: कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक

बता दें कि देहरादून निवासी उमेश शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वर्गीय पिता के पितृ कर्म के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा बदरीनाथ तक नियम विरुद्ध पास जारी किया गया था. वे अपने 10 अन्य लोगों के साथ बीते 2 मई से 7 मई के बीच वहां जा रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान कर्णप्रयाग में पुलिस ने अमनमणि को आगे नहीं जाने दिया.

याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार ने 24 मार्च को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था, लेकिन इसके बावजूद भी भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को दरकिनार कर किस आधार पर उत्तराखंड सरकार द्वारा स्पेशल पास जारी किया गया. साथ ही कहा कि इस मामले की पूर्ण सीबीआई जांच होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.