लखनऊ: नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को लखनऊ नगर निगम लगातार सील कर रहा है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा न करने वाले भवनों को सील करने के साथ ही उन्हें शुल्क जमा करने की चेतावनी भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार, यूपी पंचायत चुनावों का रास्ता साफ
वसूला गया शुल्क
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर जोन 8 में अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए सरस्वतीपुरम में 3,90,000 रुपये का गृहकर बकाया होने पर भवन को सील कर दिया गया. इसके साथ ही कई भवनों से शुल्क वसूला गया.
जोन 7 में भी चला अभियान
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जोन 7 के जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने शंकरपुर वार्ड और खुर्रम नगर में अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत मधु राय वी मार्ट पर 2,50,000 का बकाया होने और जमीरउद्दीन पर 3,45,000 का बकाया होने पर इन भवनों को सील कर दिया. जोन साथ में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत कुल 10 दुकानों को नगर निगम की टीम ने सील किया. इसके साथ ही 10 लाख 22 हजार का जुर्माना भी वसूला गया. नगर निगम की टीम ने 2 दिन का समय लोगों को कर जमा करने के लिए दिया है. 2 दिन के भीतर कर न जमा करने वाले भवनों को नगर निगम की टीम सील कर देगी.