ETV Bharat / state

पाकिस्तानः मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले से नाराज़ मुसलमान, लखनऊ में किया प्रदर्शन - lucknoe hindi news

पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद में जुमें दिन बम ब्लास्ट हुआ था. जिसमें दर्जनों शिया मुसलमानों की मौत हो गयी थी. हादसे को लेकर लखनऊ के मुसलमानों के अंदर काफी आक्रोश है. राजधानी में मुस्लिमों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया.

ETV BHARAT
आत्मघाती हमले से नाराज़ मुसलमान
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:20 PM IST

लखनऊ. हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बीते दिनों मस्जिद के अंदर हुए बम ब्लास्ट हुआ. मस्जिद में बम ब्लास्ट होने के कारण लखनऊ के मुसलमानों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की शिया मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमले में दर्जनों मौतों पर पुराने लखनऊ के चौक इलाके में दर्जनों लोगों ने सड़क पर निकलकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मुस्लिमों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लगातार इबादतगाहों में बढ़ते हमले से देश और दुनिया के मुसलमान आक्रोशित हैं. हाल ही में पेशावर की मस्जिद में जुमें की नमाज में हुए बम धमाके में तकरीबन दो दर्जन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस हमले के बाद रविवार देर शाम पुराने लखनऊ के जौहरी मोहल्ला में कुछ लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः गोकशी की सूचना पर पहुंचे गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

हुसैनी टाइगर नामक संस्था के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए पाकिस्तान देश का झंडा भी जलाया और पाकिस्तान सरकार पर हमलों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपने यहां इबादतगाहों में हो रहे हमलों पर चुप रहती है. वहां रह रहे शियों की हिफाजत करने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द ही दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी पर वह लोग जाकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बीते दिनों मस्जिद के अंदर हुए बम ब्लास्ट हुआ. मस्जिद में बम ब्लास्ट होने के कारण लखनऊ के मुसलमानों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की शिया मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमले में दर्जनों मौतों पर पुराने लखनऊ के चौक इलाके में दर्जनों लोगों ने सड़क पर निकलकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मुस्लिमों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लगातार इबादतगाहों में बढ़ते हमले से देश और दुनिया के मुसलमान आक्रोशित हैं. हाल ही में पेशावर की मस्जिद में जुमें की नमाज में हुए बम धमाके में तकरीबन दो दर्जन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस हमले के बाद रविवार देर शाम पुराने लखनऊ के जौहरी मोहल्ला में कुछ लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः गोकशी की सूचना पर पहुंचे गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

हुसैनी टाइगर नामक संस्था के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए पाकिस्तान देश का झंडा भी जलाया और पाकिस्तान सरकार पर हमलों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपने यहां इबादतगाहों में हो रहे हमलों पर चुप रहती है. वहां रह रहे शियों की हिफाजत करने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द ही दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी पर वह लोग जाकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.