ETV Bharat / state

लड़की से दोस्ती पड़ी महंगी : बाइकसवार हमलावरों ने युवक के पेट में सरिया घोंप कर ले ली जान - UP Murder News

लखनऊ के डीएवी काॅलेज के बाहर बुधवार देर रात बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक के पेट में सरिया घोंप कर जान ले ली. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में युवक की हत्या के पीछे किसी लड़की से दोस्ती की बात सामने आ रही है. हमलावरों को पकड़े जाने के बाद असली वजह पता चल सकेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 1:48 PM IST

लखनऊ : नाका थाना क्षेत्र में डीएवी कालेज के बाहर बुधवार देर रात कुछ युवकों ने सरिया से पीट पीट कर एक युवक (23) को लहूलुहान कर दिया. हमले में घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे लड़की से दोस्ती का विवाद सामने आया है. युवक का नाम अभिनंदन है जो आलमबाग में किराए का कमरा लेकर रहता था.

इंस्पेक्टर नाका राम कुमार गुप्ता ने बताया कि अभिनंदन मूल रूप से बलिया का रहने वाला था. यहां आलमबाग में किराए का कमरा लेकर निजी कंपनी में काम कर रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया कि डीएवी काॅलेज के पास बाइक रोक कर अभिनंदन किसी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाजारखाला निवासी मोहनिश अहमद अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और नुकीली सरिया से अभिनंदन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर किए. हमलावरों से बचने के लिए अभिनंदन ने भागने का प्रयास किया. जिसके बाद भी हमलावरों ने दौड़ा कर पकड़ा लिया और पेट में सरिया घोंप दिया. इसके बाद हमलावर बाइक से भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल अभिनंदन को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि अभिनंदन की किसी लड़की से दोस्ती थी जो पहले मोहसिन की दोस्त थी. शायद इसी वजह से अभिनंदन की हत्या की गई है. फिलहाल अभी जांच चल रही है. आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद हत्या की असली वजह सामने आएगी.

लखनऊ : नाका थाना क्षेत्र में डीएवी कालेज के बाहर बुधवार देर रात कुछ युवकों ने सरिया से पीट पीट कर एक युवक (23) को लहूलुहान कर दिया. हमले में घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे लड़की से दोस्ती का विवाद सामने आया है. युवक का नाम अभिनंदन है जो आलमबाग में किराए का कमरा लेकर रहता था.

इंस्पेक्टर नाका राम कुमार गुप्ता ने बताया कि अभिनंदन मूल रूप से बलिया का रहने वाला था. यहां आलमबाग में किराए का कमरा लेकर निजी कंपनी में काम कर रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया कि डीएवी काॅलेज के पास बाइक रोक कर अभिनंदन किसी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाजारखाला निवासी मोहनिश अहमद अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और नुकीली सरिया से अभिनंदन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर किए. हमलावरों से बचने के लिए अभिनंदन ने भागने का प्रयास किया. जिसके बाद भी हमलावरों ने दौड़ा कर पकड़ा लिया और पेट में सरिया घोंप दिया. इसके बाद हमलावर बाइक से भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल अभिनंदन को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि अभिनंदन की किसी लड़की से दोस्ती थी जो पहले मोहसिन की दोस्त थी. शायद इसी वजह से अभिनंदन की हत्या की गई है. फिलहाल अभी जांच चल रही है. आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद हत्या की असली वजह सामने आएगी.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : प्रेमिका ने की थी ई रिक्शा चालक की हत्या, यह थी वजह

15 वर्ष पूर्व हुई लव मैरिज का दुखद अंत, जुआरी और सट्टेबाज डाॅक्टर पति ने ली पत्नी की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.