लखनऊ : सरोजनीनगर में बुधवार शाम एक जिम संचालक का शव उसके जिम के अंदर बने स्विमिंग पूल के लिए बने बोरिंग के गहरे गड्ढे में मिला. यह सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या जैसी वारदात से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के नवीन गौरी निवासी महेश प्रताप सिंह (48) का घर से कुछ दूर सरोजनीनगर पोस्ट ऑफिस के पास पाॅवर जोन नाम से जिम है. जिम के अंदर ही स्विमिंग पूल भी संचालित होता है. महेश की पत्नी तृप्ति सिंह जिम की प्रबंधक हैं. बताते हैं कि महेश प्रताप बुधवार दोपहर घर से जिम गए थे. शाम करीब पांच बजे रोज की तरह तृप्ति सिंह जिम पहुंचीं तो महेश उन्हें नजर नहीं आए. इस पर तृप्ति उन्हें तलाशते हुए स्विमिंग पूल के पास पहुंचीं तो स्विमिंग पूल का पानी फिल्टर करने के लिए बगल में बने चेंबर युक्त करीब 15 फीट गहरे गड्ढे के ऊपर लगा जाल खुला होने के साथ ही उसमें सीढ़ी लगी मिली. जब उन्होंने चेंबर युक्त गड्ढे के में नीचे झांक कर देखा तो महेश प्रताप उसके अंदर करीब तीन फुट भरे पानी में औंधे मुंह पड़े मिले. तृप्ति ने आननफानन आसपास के लोगों को बुलाकर किसी तरह महेश को बाहर निकलवाया. बाद में सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने महेश प्रताप को मृत घोषित कर दिया. उधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि के मुताबिक मामले की जानकारी करने के लिए जिम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो महेश अकेले ही अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि महेश प्रताप चेंबर में उतरकर सफाई करने गए थे. तभी विद्युत करंट की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. फिलहाल अन्य बिन्दुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें : जिम में क्या हुआ था सिद्धांत सूर्यवंशी के साथ, एक्टर की दोस्त ने बताई पूरी बात