लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम के कर्मचारी बकाया एसीपी एरियर के भुगतान की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. भुगतान देने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया. कमेटी के सदस्य स्थानीय नगरीय निकाय व जल संस्थान में 10 वर्ष और उससे ज्यादा समय से काम करने वाले कर्मचारियों का ब्योरा जुटाएंगे. कर्मचारियों के भुगतान व प्रमोशन के संबंध में 30 जनवरी को कमेटी की बैठक होगी.
तीन सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन
कर्मचारियों की मांग को पूरा करने के लिए नगर निगम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही कमेटी में सहायक नगर आयुक्त विद्यासागर यादव और लेखाकार सुरेंद्र गुप्ता को भी शामिल किया है. कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
तीन स्तर पर होगा भुगतान
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार कर्मचारियों को एसीपी एरियर का भुगतान उनकी सेवा के अनुसार दिया जाएगा. नगर निगम में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में प्रमोशन और एरियर का भुगतान किया जाएगा. इसमें 10 साल की सेवा देने वाले को प्रथम स्थान, 16 साल की सेवा देने वाले को दूसरा स्थान और 26 साल की सेवा देने वाले कर्मचारियों को तीसरे स्थान पर रखा गया है. कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा निर्णय लिया जाएगा.