लखनऊ: नगर आयुक्त और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समधन अम्बी बिष्ट के बीच तकरार का मामला गुरुवार को शासन और मंत्री तक पहुंच गया. मामला राजनैतिक परिवार से जुड़ा होने के कारण कई शीषर्थ नेताओं और अधिकारियों ने अम्बी बिष्ट की सिफारिश की और मामले को सुलझाने में लगे रहे. बताया जा रहा है कि मामला नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन तक पहुंंचा. इस पर उन्होंने अपर मुख्य सचिव से मामले को यहीं खत्म करने के निर्देश दिए. बता दें कि देर शाम तक अम्बी बिष्ट के निलंबन को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए थे.
नगर आयुक्त ने कहा- अब मुझे कुछ नहीं कहना
बीती रात ईटीवी भारत से बातचीत में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट को सस्पेंड करने को लेकर फाइल शासन को भेजने की बात कही थी, लेकिन आज उन्होंने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि मुझे अब कुछ नहीं कहना है. सस्पेंड करने के लिए फाइल भेजने के सवाल पर भी उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. सूत्रों का कहना है जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट की बेटी अपर्णा यादव की भाजपा सरकार के कई प्रमुख लोगों से हुई बातचीत के बाद नगर आयुक्त को शासन से लगी फटकार के बाद अब अम्बी बिष्ट के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.
बैठक में हुई थी नोकझोंक
दरअसल, बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की बैठक में नगर आयुक्त ने अम्बी बिष्ट की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. उन्होंने उन्हें जोनल अधिकारी के पद से हटाने के बाद मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया था. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा था कि बिष्ट के निलंबन की सिफारिश शासन से कर दी गई है जबकि गुरुवार को नगर आयुक्त इससे बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि जो कहना था कह दिया, अब कुछ नहीं कहना है.
अम्बी बिष्ट पति के साथ पहुंचीं शासन
दूसरी तरफ गुरुवार को अम्बी बिष्ट अपने पति अरविंद सिंह बिष्ट के साथ नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे से मिलने पहुंची. हालांकि वह अपने कार्यालय में नहीं थे. इसके बाद यह मामला नगर विकास मंत्री तक पहुंचा. उन्होंने अपर मुख्य सचिव को इसके संबंध में निर्देश दिए.
दोनों अधिकारियों के बीच बहस का ऑडियो भी हुआ वायरल
इस बीच बीते दिनों नगर आयुक्त के साथ मोबाइल पर बहसबाजी का अम्बी बिष्ट का एक ऑडियो भी वॉयरल हो गया. इसके मुताबिक, ठाकुरगंज क्षेत्र के कालीचरण इंटर कॉलेज के सामने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न करने पर नगर आयुक्त जोनल अधिकारी रही अम्बी बिष्ट को सख्त निर्देश दे रहे हैं. वायरल ऑडियो में नगर आयुक्त कहते सुनाई दे रहे हैं कि आपसे एक काम भी नहीं होता है. इस पर बिष्ट अपनी सफाई दे रही थीं कि संवेदनशील होने के कारण ठेलों वालों को हटाना मुश्किल होता है, वह हटाने जाने के बाद फिर ठेले लगा लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी को इसकी जानकारी दी गई मगर उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. इस पर नगर आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि आप ठेलों को जब्त करिए. आपसे कोई काम तो होता नहीं है. इस पर श्रीमती बिष्ट ने भी तल्ख शब्दों में कहा वह इस तरह से काम नहीं कर सकती हैं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जोन छह में रहने का शौक नहीं है, यहां से हटा दिया जाए. इस पर नगर आयुक्त ने कहा हां आपको हटा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ नगर निगम की जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट सस्पेंड, पूर्व CM मुलायम की हैं समधन
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगाए जा रहे हैं बिन्स
दरअसल,स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर भर में 800 ट्विंस बिन्स लगाए जा रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों को दी गई है, वहीं लगाने का काम इंजीनियरों को दिया गया है. जोनल अधिकारियों की डिमांड पर यह बिन्स उपलब्ध कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि जोन छह को छोड़कर सभी जोन में बिन्स लग चुके हैं. जोन छह में बिन्स न लगने पर नगर आयुक्त ने अम्बी बिष्ट से नाराजगी जताई थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार यहां तक बढ़ी कि बात शासन तक पहुंंच गई. फिलहाल पूरा मामला दबाने की कोशिश की जा रही है.