लखनऊ: राजधानी की साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लखनऊ नगर निगम ने नोडल अधिकारियों को नामित किया है. यह सभी नोडल अधिकारी वार्डों की साफ-सफाई की व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे, जिससे लखनऊ को और अधिक साफ-सुथरा बनाए जा सकें.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने 4 फरवरी से 10 फरवरी तक लखनऊ के नालों को साफ-सुथरा रखने के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया है. यह नोडल अधिकारी सफाई कर्मचारी, सफाई सुपरवाइजर, बीट इंचार्ज के साथ सुबह 7:30 बजे अपने वार्डों में पहुंचकर साफ-सफाई करेंगे. इसके साथ ही खाली पड़े प्लाटों में एकत्रित कूड़े के उठान, नालियों, पार्कों की सफाई, चिन्हित कूड़ा स्थलों की सफाई की जाएगी.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने वार्डों की साफ-सफाई के लिए 13 अधिकारियों को नामित किया है. इनमें अपर नगर आयुक्त अमित कुमार को राजा राममोहन राय वार्ड, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी को विक्रमादित्य हजरतगंज राम तीरथ वार्ड, डॉ. सुनील कुमार रावत नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बाबू बनारसी दास वार्ड, अवनींद्र कुमार सयुक्त नगर आयुक्त को वजीरगंज वार्ड, महा मिलिंद लाल मुख्य वित्त व लेखाधिकारी को नजरबाग वार्ड, महेश वर्मा मुख्य अभियंता को यदुनाथ सन्याल वार्ड, प्रज्ञा सिंह सहायक नगर आयुक्त को लाल कुआं वार्ड, अशोक सिंह मुख्य का निर्धारण अधिकारी को बशीरत गंज गणेश गंज वार्ड, महातम यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, दिलीप श्रीवास्तव जोनल अधिकारी जोन एक मौलवी गंज वार्ड और एसपी तिवारी नगर अभियंता जोन 1 को गोला गंज वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि जिन वार्डों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इन वार्डो में निरीक्षण के दौरान यदि गंदगी पाई जाती है तो इन नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. इसके साथ ही सुबह 7:30 बजे लोकेशन प्राप्त न होने की दशा में भी अधिकारियों पर निर्धारित कार्रवाई की जाएगी.
गौतम पल्ली में ठेकेदार पर लगाया 2000 का जुर्माना
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने गौतम पल्ली और विक्रमादित्य मार्ग का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान गौतम पल्ली के सामने मलबा पाए जाने पर ठेकेदार बबलू सिंह पर 2000 का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही दुकानदारों को गंदगी न करने का निर्देश दिया.