लखनऊ: पांच दिन पहले मुंबई से राजधानी लखनऊ के बीकेटी नगर पंचायत पहुंचे सात लोगों में से एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है. इस महिला को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी नगर पंचायत के वार्ड दस में 18 मई को सात लोग मुंबई से घर लौटे थे. मुंबई से लौटने वालों में बच्चे, पुरुष और महिलाएं शामिल थीं. इन सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. सभी लोगों की जांच करके 20 मई को सैंपल केजीएमयू भेजे गए थे.
शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट में एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद वार्ड में हड़कंप मच गया. संक्रमित महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5521 पहुंचा आंकड़ा
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा ने बताया कि वार्ड को सील कर उसे सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही दो बच्चों के अलावा महिला के पति समेत छह लोगों को क्षेत्र के एक निजी संस्थान में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.