ETV Bharat / state

धरती पुत्र के धोबी पाट से चित हुआ कोरोना, जंग जीत कर घर पहुंचे मुलायम - सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे.

मुलायम सिंह यादव कोरोना से हुए स्वस्थ.
मुलायम सिंह यादव कोरोना से हुए स्वस्थ.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 12:12 AM IST

लखनऊ: धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के धोबी पाट से कोरोना चित हो गया है. मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना को मात देकर नेताजी वापस घर लौट आए हैं. उनके बेटे और सूबे के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव ने उनकी फोटो शेयर कर जानकारी दी कि नेताजी पूरी तरह स्वस्थ हैं और अब कुछ दिन तक घर पर ही आराम करेंगे.

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले ही उनकी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर अस्पताल से सामने आई थी, जिसके बाद उनके शुभचिंतकों ने नेताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

  • माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. pic.twitter.com/Vi624pQ5eB

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब विपक्षियों को करेंगे चित
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना जैसी महामारी को हराकर वापस घर लौट आए हैं. दो हफ्ते से ज्यादा समय मेदांता हॉस्पिटल में गुजारने के बाद उनकी घर वापसी हुई है. नेताजी के घर वापस आने के बाद सपा समर्थकों में उत्साह का संचार हो गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अखिलेश यादव ने पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है.

जब यह सूची जारी हुई तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि नेताजी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में भला वे प्रत्याशियों के पक्ष में कैसे खड़े हो पाएंगे? नेता जी ने हर दंगल में पहलवान को चित करने की तरह कोरोना वायरस को पटखनी देते हुए मैदान में वापसी कर ली है. कुछ दिन आराम करने के बाद वे स्टार प्रचारक के रूप में भी प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करते हुए नजर आ सकते हैं. उम्मीद ये भी जताई जा सकती है कि जिस तरह उन्होंने दंगल में पहलवानों को चित किया और अब कोरोना को मात दी उसी तरह स्टार प्रचारक के रूप में प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर विपक्षी प्रत्याशियों को भी चित कर सकते हैं.

पत्नी की भी रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
गौरतलब है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ ही उनके पत्नी साधना गुप्ता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण कम थे. ऐसे में घर पर ही इलाज चल रहा था और नेताजी मेदांता में भर्ती हुए थे. यहां पर उन्होंने कोरोना का हराते हुए घर पर वापसी की है. बता दें कि नेताजी का स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था और वे लखनऊ में एक निजी अस्पताल में लगातार अपना चेकअप कराने जाते रहते थे. अस्पताल से हर बार स्वस्थ होकर वापस लौटने की ही तरह अब नेताजी कोरोना को हराकर भी वापस लौट आए हैं.

लखनऊ: धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के धोबी पाट से कोरोना चित हो गया है. मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना को मात देकर नेताजी वापस घर लौट आए हैं. उनके बेटे और सूबे के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव ने उनकी फोटो शेयर कर जानकारी दी कि नेताजी पूरी तरह स्वस्थ हैं और अब कुछ दिन तक घर पर ही आराम करेंगे.

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले ही उनकी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर अस्पताल से सामने आई थी, जिसके बाद उनके शुभचिंतकों ने नेताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

  • माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. pic.twitter.com/Vi624pQ5eB

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब विपक्षियों को करेंगे चित
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना जैसी महामारी को हराकर वापस घर लौट आए हैं. दो हफ्ते से ज्यादा समय मेदांता हॉस्पिटल में गुजारने के बाद उनकी घर वापसी हुई है. नेताजी के घर वापस आने के बाद सपा समर्थकों में उत्साह का संचार हो गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अखिलेश यादव ने पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है.

जब यह सूची जारी हुई तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि नेताजी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में भला वे प्रत्याशियों के पक्ष में कैसे खड़े हो पाएंगे? नेता जी ने हर दंगल में पहलवान को चित करने की तरह कोरोना वायरस को पटखनी देते हुए मैदान में वापसी कर ली है. कुछ दिन आराम करने के बाद वे स्टार प्रचारक के रूप में भी प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करते हुए नजर आ सकते हैं. उम्मीद ये भी जताई जा सकती है कि जिस तरह उन्होंने दंगल में पहलवानों को चित किया और अब कोरोना को मात दी उसी तरह स्टार प्रचारक के रूप में प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर विपक्षी प्रत्याशियों को भी चित कर सकते हैं.

पत्नी की भी रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
गौरतलब है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ ही उनके पत्नी साधना गुप्ता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण कम थे. ऐसे में घर पर ही इलाज चल रहा था और नेताजी मेदांता में भर्ती हुए थे. यहां पर उन्होंने कोरोना का हराते हुए घर पर वापसी की है. बता दें कि नेताजी का स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था और वे लखनऊ में एक निजी अस्पताल में लगातार अपना चेकअप कराने जाते रहते थे. अस्पताल से हर बार स्वस्थ होकर वापस लौटने की ही तरह अब नेताजी कोरोना को हराकर भी वापस लौट आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.