ETV Bharat / state

लखनऊ: दो कोविड अस्पताल के लिए राजनाथ सिंह सांसद निधि से देंगे ढाई करोड़

लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी में दो अस्पताल बनाने के लिए सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपये देने की बात कही है.

लखनऊ में बनवाएंगे दो अस्पताल
लखनऊ में बनवाएंगे दो अस्पताल
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 2:11 PM IST

लखनऊ: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से राजधानी की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर आ गई हैं. अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं, तो श्मशान घाट में भी लाशों के ढेर लगे हुए हैं. जब हालात बद से बदतर हो गए तब राजधानी के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सामने आए हैं. स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होने पर राजनाथ सिंह की तरफ से लखनऊ में दो स्थानों पर कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने के लिए अपनी सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की मार: श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार

दिल्ली से लखनऊ आएगी डीआरडीओ के डॉक्टरों की टीम

राजधानी लखनऊ में दो स्थानों पर डीआरडीओ को अस्पताल तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के अधिकारियों को लखनऊ में चिकित्सकों की टीम भेजने का आदेश दिया है. साथ ही अस्पतालों का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द डीआरडीओ के चिकित्सक राजधानी लखनऊ आएंगे और दो स्थानों पर कोड अस्पताल बनाने का काम तेजी से शुरू हो सकेगा. इससे राजधानी लखनऊ में कोविड-19 में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

इन जगहों पर बनाए जाएंगे अस्पताल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर राजधानी लखनऊ के दो स्थानों पर कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने की व्यवस्था की जानी है. इनमें फैजाबाद रोड स्थित गोल्डन ब्लॉसम और कानपुर रोड स्थित हज हाउस में 600 से लेकर 1500 तक बेड की व्यवस्था करनी है. जिनका संचालन सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. बाकी काम डीआरडीओ की टीम करेगी.

लखनऊ: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से राजधानी की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर आ गई हैं. अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं, तो श्मशान घाट में भी लाशों के ढेर लगे हुए हैं. जब हालात बद से बदतर हो गए तब राजधानी के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सामने आए हैं. स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होने पर राजनाथ सिंह की तरफ से लखनऊ में दो स्थानों पर कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने के लिए अपनी सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की मार: श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार

दिल्ली से लखनऊ आएगी डीआरडीओ के डॉक्टरों की टीम

राजधानी लखनऊ में दो स्थानों पर डीआरडीओ को अस्पताल तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के अधिकारियों को लखनऊ में चिकित्सकों की टीम भेजने का आदेश दिया है. साथ ही अस्पतालों का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द डीआरडीओ के चिकित्सक राजधानी लखनऊ आएंगे और दो स्थानों पर कोड अस्पताल बनाने का काम तेजी से शुरू हो सकेगा. इससे राजधानी लखनऊ में कोविड-19 में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

इन जगहों पर बनाए जाएंगे अस्पताल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर राजधानी लखनऊ के दो स्थानों पर कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने की व्यवस्था की जानी है. इनमें फैजाबाद रोड स्थित गोल्डन ब्लॉसम और कानपुर रोड स्थित हज हाउस में 600 से लेकर 1500 तक बेड की व्यवस्था करनी है. जिनका संचालन सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. बाकी काम डीआरडीओ की टीम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.