लखनऊ : परिवार सहित पति तीन बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आई एक महिला अपने आशिक को बुलाकर उसके साथ फरार हो गई. जानकारी होने पर पति ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज थाना पुलिस (Thakurganj police station) के अनुसार सोमवार दोपहर पति और बच्चों साथ घंटाघर घूमने आई एक महिला बच्चों और पति को चकमा देकर अपने किसी दोस्त के साथ कहीं चली गई. इस बाबत ठाकुरगंज के सतखंडा निवासी चंद्रशेखर (Chandrashekhar, resident of Satkhanda of Thakurganj) ने थाने पर तहरीर दी है. चंद्रशेखर के मुताबिक उसकी शादी 11 साल पहले बिजनौर थाना लखनऊ की रहने वाली महिला से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. सोमवार को वह अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आया था. इसी बीच पत्नी किसी के साथ कहीं चली गई. जब पता किया तो जानकारी हुई की वह अपने दोस्त राजेश के साथ गई है.
चंद्रशेखर ने बताया की उसकी पत्नी इससे पहले भी एक बार अपने प्रेमी राजेश के साथ जा चुकी है. राजेश मौरावां जिला उन्नाव का रहने वाला है. बीती 12 जुलाई 2022 को पत्नी अपने मायके बिजनौर गई हुई थी. तभी अचानक वह गायब हो गई थी. इसको लेकर हम लोगों ने बिजनौर थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लगभग 25 दिन बाद वह बरामद हुई थी और उसने प्रेमी राजेश के साथ जाने की बात कही थी. हालांकि इसके बाद उसने माफी मांग कर दोबारा गलती न करने को लेकर उसके साथ चली आई थी. चन्द्रशेखर के अनुसार पत्नी ने राजेश से शादी करने की बात कहती थी. इस बाबत एक स्टांप पेपर पर दोनों की शादी की बात है और दोनों के साइन भी हैं.
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि सोमवार को अपने पति और बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आई महिला अपनी पति को चकमा देकर अपने आशिक के साथ चली गई है. पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
पति व तीन बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आई महिला प्रेमी के साथ फरार, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
परिवार सहित पति तीन बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आई एक महिला अपने दोस्त के साथ फरार हो गई. जानकारी होने पर पति ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
लखनऊ : परिवार सहित पति तीन बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आई एक महिला अपने आशिक को बुलाकर उसके साथ फरार हो गई. जानकारी होने पर पति ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज थाना पुलिस (Thakurganj police station) के अनुसार सोमवार दोपहर पति और बच्चों साथ घंटाघर घूमने आई एक महिला बच्चों और पति को चकमा देकर अपने किसी दोस्त के साथ कहीं चली गई. इस बाबत ठाकुरगंज के सतखंडा निवासी चंद्रशेखर (Chandrashekhar, resident of Satkhanda of Thakurganj) ने थाने पर तहरीर दी है. चंद्रशेखर के मुताबिक उसकी शादी 11 साल पहले बिजनौर थाना लखनऊ की रहने वाली महिला से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. सोमवार को वह अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आया था. इसी बीच पत्नी किसी के साथ कहीं चली गई. जब पता किया तो जानकारी हुई की वह अपने दोस्त राजेश के साथ गई है.
चंद्रशेखर ने बताया की उसकी पत्नी इससे पहले भी एक बार अपने प्रेमी राजेश के साथ जा चुकी है. राजेश मौरावां जिला उन्नाव का रहने वाला है. बीती 12 जुलाई 2022 को पत्नी अपने मायके बिजनौर गई हुई थी. तभी अचानक वह गायब हो गई थी. इसको लेकर हम लोगों ने बिजनौर थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लगभग 25 दिन बाद वह बरामद हुई थी और उसने प्रेमी राजेश के साथ जाने की बात कही थी. हालांकि इसके बाद उसने माफी मांग कर दोबारा गलती न करने को लेकर उसके साथ चली आई थी. चन्द्रशेखर के अनुसार पत्नी ने राजेश से शादी करने की बात कहती थी. इस बाबत एक स्टांप पेपर पर दोनों की शादी की बात है और दोनों के साइन भी हैं.
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि सोमवार को अपने पति और बच्चों के साथ घंटाघर घूमने आई महिला अपनी पति को चकमा देकर अपने आशिक के साथ चली गई है. पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.