ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - देवीपुर गांव लखीमपुर

लखीमपुर खीरी जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां मां और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
हत्या
author img

By

Published : May 2, 2023, 10:50 PM IST

एसपी गणेश प्रसाद साहा

लखीमपुर खीरीः जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दलित मां बेटी की सिर पर धारदार हथियारों से वार कर जघन्य हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड को मौका ए वारदात पर बुलाया गया है. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि धारदार हथियारों से हत्या हुई है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. हमने टीम बनाई है. कुछ क्लू मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

बता दें कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में रहने वाले सुरेंद्र कुमार चाट का ठेला लगाते हैं. चाट की बिक्री से ही उनके परिवार का गुजारा चलता है. सुरेंद्र की सास सरस्वती देवी (62) और साली पूनम (41) भी उसी के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि रोज की तरह मंगलवार को सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी रिंकी देवी के साथ पास के गांव प्रसादपुर में चाट बेचने गए था. रात आठ बजे के करीब दोनों जब वापस लौटे तो घर में सास सरस्वती और साली पूनम की लाश खून से लथपथ लाश पाई. उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किए जाने का जख्म है.

सूचना पाकर सीओ मोहम्मदी अरविंद वर्मा, इंस्पेक्टर हैदराबाद एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं. मौके पर डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम बुला ली गई है. सीओ अरविंद वर्मा ने बताया कि शव कब्जे में लिए गए हैं. मामले की जांच जारी है. वहीं, एसपी ने बताया कुछ सुराग मिले हैं हमारी टीमें काम कर रही हैं.

पढ़ेंः मेडिकल स्टोर पर ड्रिप लगवाते ही व्यक्ति की मौत, बेटे ने गलत दवा देने का लगाया आरोप

एसपी गणेश प्रसाद साहा

लखीमपुर खीरीः जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दलित मां बेटी की सिर पर धारदार हथियारों से वार कर जघन्य हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड को मौका ए वारदात पर बुलाया गया है. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि धारदार हथियारों से हत्या हुई है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. हमने टीम बनाई है. कुछ क्लू मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

बता दें कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में रहने वाले सुरेंद्र कुमार चाट का ठेला लगाते हैं. चाट की बिक्री से ही उनके परिवार का गुजारा चलता है. सुरेंद्र की सास सरस्वती देवी (62) और साली पूनम (41) भी उसी के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि रोज की तरह मंगलवार को सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी रिंकी देवी के साथ पास के गांव प्रसादपुर में चाट बेचने गए था. रात आठ बजे के करीब दोनों जब वापस लौटे तो घर में सास सरस्वती और साली पूनम की लाश खून से लथपथ लाश पाई. उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किए जाने का जख्म है.

सूचना पाकर सीओ मोहम्मदी अरविंद वर्मा, इंस्पेक्टर हैदराबाद एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं. मौके पर डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम बुला ली गई है. सीओ अरविंद वर्मा ने बताया कि शव कब्जे में लिए गए हैं. मामले की जांच जारी है. वहीं, एसपी ने बताया कुछ सुराग मिले हैं हमारी टीमें काम कर रही हैं.

पढ़ेंः मेडिकल स्टोर पर ड्रिप लगवाते ही व्यक्ति की मौत, बेटे ने गलत दवा देने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.