लखनऊ: राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र (Nagaram police station area) के केवली गांव में एयर गन से बंदर के बच्चे की हत्या के बाद दो समुदाय के लोग भड़क गए. इससे गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया.
थानाध्यक्ष के मुताबिक, नगराम कस्बे के रहने वाले छोटे मियां उर्फ मुन्ना अक्सर एयरगन से फायरिंग किया करते हैं. घर के बाहर पेड़ में बंदर उछल कूद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बंदरों को भगाने के लिए एयर गन का इस्तेमाल किया. उसी दौरान गोली लगने से एक बंदर के बच्चे की मौत हो गई. इसके चलते लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन, जैसे-तैसे नगराम पुलिस लोगों को शांत कराया. साथ ही एयर गन से बंदर के बच्चे को मारने वाले शख्स के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दो समुदाय में बवाल को देखते हुए पुलिस के अधिकारियों ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.
दरअसल, मोहनलालगंज कस्बे में एक बंदर ने मकान पर काम कर रहे एक मिस्त्री को दौड़ा लिया था. अपनी जान बचाने के चक्कर में मजदूर तीन मंजिला छत से नीचे कूद पड़ा, जिससे घायल हो गया था. अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. ऐसी कई घटनाएं रोज घट रही हैं, जिसके चलते लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ था.
यह भी पढ़ें- अव्यवस्थित इंतजाम के बीच UPSSSC की परीक्षा देने लखनऊ पहुंचे परीक्षार्थी