लखनऊ: यूपी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को सुझाव दिया है कि अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का नाम मोहम्मद साहब के नाम पर रखा जाए और इसे 'मस्जिद-ए-मोहम्मदी' का नाम दिया जाए. मोहसिन रजा का यह बयान उस वक्त आया है जब सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से अयोध्या में बनने वाले अस्पताल का नाम बाबर के नाम पर रखने की खबरें चल रही हैं. हालांकि ट्रस्ट पहले ही इन खबरों का खंडन कर चुकी है.
रविवार को अपने दिए हुए बयान में राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अयोध्या में बन रही मस्जिद का नाम पैगम्बर मोहम्मद साहब के नाम पर रखा जाए और इसे "मस्जिद-ए-मोहम्मदी "का नाम दिया जाए. मोहसिन रजा ने कहा कि इस देश में बाबर के नाम पर कोई भी चीज स्वीकार नहीं होगी, चाहे वह मस्जिद हो या कोई कुछ और, क्योंकि बाबर ने कोई अच्छे काम नहीं किया है.
बाबर के नाम पर मुसलमानों के 73 फ़िरके भी एकमत नहीं होंगें. उन्होंने कहा कि जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम पुरुषों में उत्तम हैं, उसी तरीके से मोहम्मद साहब जी मुसलमानों में महापुरुष हैं और उन्हें हिंदुओं में भी उतना ही सम्मान प्राप्त है. इसलिए अगर इस मस्जिद का नाम ही रखना है तो इसका नाम 'मस्जिद ए मोहम्मदी' रखा जाए. यह मेरा सुझाव सुन्नी वक्फ बोर्ड को है.