ETV Bharat / state

भाभी से मजाक करना युवक को पड़ा भारी, महिला ने बेटी के साथ मिलकर कर दी पिटाई, मौत - YOUTH DIED BEING BEATEN FOR JOKING

युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने कोई तहरीर नहीं मिलने की कही बात

Etv Bharat
इलाज के दौरान युवक की मौत (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 8:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद में एक युवक को पड़ोस की महिला के साथ मजाक करना भारी पड़ गया. मजाक पर भड़की महिला ने बेटी के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, रहीमाबाद थाना इलाके के गहदो पंचायत के मजरा रामपुरवा निवासी संतोष कुमार बीते 20 नवंबर को अपने घर के बाहर बैठा था. तभी पड़ोस की महिला जो रिश्ते में भाभी लगती है वो अपनी बेटी के साथ कही जा रही थी. संतोष ने कुछ मजाक में कह दिया तो महिला बुरा मान गई और संतोष को पीटने लगी इस दौरान वह बेहोश हो गया. परिजन संतोष को गांव के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन गांव में ही इलाज करा रहे थे.

परिजनों की माने तो मामले पर गांव में पंचायत भी की गई थी. जिसमें भाभी ने आश्वासन दिया था कि यदि कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे तो इलाज हम कराएंगे. लेकिन महिला की ओर से कोई मदद नहीं की गई और बुधवार देर रात संतोष ने दम तोड़ दिया.

रहीमाबाद थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया की मृतक को कुछ दिन पहले बिजली का करंट लग गया था जिसका इलाज चल रहा था. पिटाई के मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी. इसलिए मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी. अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में भीड़ ने 11 साल के ओसामा की हत्या करने वालों को कोर्ट परिसर में जमकर पीटा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद में एक युवक को पड़ोस की महिला के साथ मजाक करना भारी पड़ गया. मजाक पर भड़की महिला ने बेटी के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, रहीमाबाद थाना इलाके के गहदो पंचायत के मजरा रामपुरवा निवासी संतोष कुमार बीते 20 नवंबर को अपने घर के बाहर बैठा था. तभी पड़ोस की महिला जो रिश्ते में भाभी लगती है वो अपनी बेटी के साथ कही जा रही थी. संतोष ने कुछ मजाक में कह दिया तो महिला बुरा मान गई और संतोष को पीटने लगी इस दौरान वह बेहोश हो गया. परिजन संतोष को गांव के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन गांव में ही इलाज करा रहे थे.

परिजनों की माने तो मामले पर गांव में पंचायत भी की गई थी. जिसमें भाभी ने आश्वासन दिया था कि यदि कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे तो इलाज हम कराएंगे. लेकिन महिला की ओर से कोई मदद नहीं की गई और बुधवार देर रात संतोष ने दम तोड़ दिया.

रहीमाबाद थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया की मृतक को कुछ दिन पहले बिजली का करंट लग गया था जिसका इलाज चल रहा था. पिटाई के मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी. इसलिए मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी. अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में भीड़ ने 11 साल के ओसामा की हत्या करने वालों को कोर्ट परिसर में जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.