ETV Bharat / state

मोहम्मद नवाब इलेवन बनी प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी की विजेता

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:01 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले जा रहे प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद नवाब इलेवन जीत दर्ज की. मोहम्मद नवाब इलेवन ने जसबीर सिंह इलेवन को 16 रन हराकर ट्राफी पर कब्जा किया.

बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी की विजेता
बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी की विजेता

लखनऊ: शिवप्रिया पाण्डेय (91) की दमदार कप्तानी पारी की सहायता से मोहम्मद नवाब इलेवन ने प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी के फाइनल मुकाबले में जसबीर सिंह इलेवन को 16 रन से मात देकर खिताब जीत लिया. एलडीए स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में जसबीर सिंह इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.

मोहम्मद नवाब इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज प्रियांशी यादव और शिवप्रिया पांडेय ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. प्रियांशी यादव (20) को सौम्या ने रन आउट किया. इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और तनु सिंह ने 45 गेंदों पर 22 रन जोड़े.

इस बीच शिवप्रिया पाण्डेय ने 91 रन की नाबाद पारी खेली. शिवप्रिया ने 99 गेंदों में 4 चौके की मदद से 91 रन बनाए. इस मैच में जसबीर सिंह इलेवन से सविता सिंह को एक विकेट मिला, जबकि टीम की तीन बल्लेबाज स्कोर बढ़ाने के चक्कर में रन आउट हो गईं.

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जसबीर सिंह इलेवन की टीम 34.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. स्नेह प्रभा ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 92 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. हालांकि मांसपेशियों में खिचाव होने के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

इसके बाद पूरी टीम के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. मोहम्मद नवाब इलेवन की ओर से गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया और शिवानी गुप्ता ने 7 ओवर में 31 रन और प्रियांशी यादव ने 7 ओवर में 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. तनु सिंह, दीपाली उपाध्याय और चांदनी शर्मा को एक-एक विकेट मिला. प्लेयर ऑफ द मैच शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाली मोहम्मद नवाब इलेवन की कप्तान शिवप्रिया पाण्डेय को चुना गया.

लखनऊ: शिवप्रिया पाण्डेय (91) की दमदार कप्तानी पारी की सहायता से मोहम्मद नवाब इलेवन ने प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी के फाइनल मुकाबले में जसबीर सिंह इलेवन को 16 रन से मात देकर खिताब जीत लिया. एलडीए स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में जसबीर सिंह इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.

मोहम्मद नवाब इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज प्रियांशी यादव और शिवप्रिया पांडेय ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. प्रियांशी यादव (20) को सौम्या ने रन आउट किया. इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और तनु सिंह ने 45 गेंदों पर 22 रन जोड़े.

इस बीच शिवप्रिया पाण्डेय ने 91 रन की नाबाद पारी खेली. शिवप्रिया ने 99 गेंदों में 4 चौके की मदद से 91 रन बनाए. इस मैच में जसबीर सिंह इलेवन से सविता सिंह को एक विकेट मिला, जबकि टीम की तीन बल्लेबाज स्कोर बढ़ाने के चक्कर में रन आउट हो गईं.

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जसबीर सिंह इलेवन की टीम 34.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. स्नेह प्रभा ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 92 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. हालांकि मांसपेशियों में खिचाव होने के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

इसके बाद पूरी टीम के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. मोहम्मद नवाब इलेवन की ओर से गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया और शिवानी गुप्ता ने 7 ओवर में 31 रन और प्रियांशी यादव ने 7 ओवर में 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. तनु सिंह, दीपाली उपाध्याय और चांदनी शर्मा को एक-एक विकेट मिला. प्लेयर ऑफ द मैच शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाली मोहम्मद नवाब इलेवन की कप्तान शिवप्रिया पाण्डेय को चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.