लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाने में सोमवार को एक घर के बाहर भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. भीड़ में मौजूद लोगों ने रेहान नामक युवक के घर के बाहर ईंट-पत्थर फेंककर दिन दहाड़े बवाल किया. घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीने लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रगतिशील पार्टी के नगर सचिव जुबेर के चचेरे भाई रेहान का मोहल्ले के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. सोमवार को वो जब घर पर नहीं थे, तब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडा से लैस होकर घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान घर पर मौजूद लोग भीड़ के आतंक से सहम गए. भीड़ द्वारा मचाये गए उत्पात की घटना घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा बेखौफ लोग घर पर ईंट-पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.
पढे़ंः महिला को दिया तीन तलाक, ससुरालियों पर दर्ज दहेज प्रताड़ना का मुकदमा
पीड़ित रेहान के भाई जुबेर ने बताया कि वो प्रगतिशील पार्टी के नगर सचिव है और विधानसभा चुनाव में लखनऊ उत्तर से सपा उम्मीदवार पूजा शुक्ला का समर्थन किया था. इस पर कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को समाजवादी पार्टी का समर्थन न करने की धमकी देते थे. इस पर रेहान का पहले भी कई लोगों से विवाद हो चुका है.
मड़ियांव थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना मड़ियांव में शुक्ला चौराहे के अन्ना मार्किट की है. यहां सोमवार को सिद्धार्थ से रेहान के बीच झगड़ा हो गया था. रेहान के वापस घर जाने पर सिद्धार्थ अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पहुंचा जहां उन्होंने लोगों को मारने की नीयत से ईंट पत्थर फेंके थे. उन्होंने बताया कि उन्हें आज शिकायती पत्र मिला है. मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप