ETV Bharat / state

लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा, आश्वासन मिलने के बाद बीजेपी विधायक धरने से उठे

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ अधिकारी के दुर्व्यवहार किए जाने के मामले में विधानसभा में धरने पर बैठे विधायक आश्वासन के बाद उठ गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी विधायक के विशेषाधिकार का हनन नहीं होने पायेगा.

etv bharat
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर.
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 9:54 PM IST

लखनऊः गाजियाबाद से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला मंगलवार को विधानसभा में उठा. नंदकिशोर गुर्जर विधानसभा में अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन वह नहीं रख सके. इससे नाराज होकर वह सदन के बाहर धरने पर बैठ गए थे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन पर विधायक ने धरना समाप्त कर दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आश्वासन के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो फिर से धरने पर बैठेंगे.

बीजेपी विधायक ने खत्म किया धरना.

सदन बुधवार 11 बजे तक स्थगित

  • गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोल गुर्जर से अधिकारियों के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था.
  • अधिकारियों के इस दुर्व्यवहार के मामले को विधानसभा में उठाया गया.
  • विधायक जब अपनी बात रखने के लिए सदन में खड़े हुए तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई.
  • वहीं विपक्ष भाजपा विधायक के साथ खड़ा हो गया.
  • विरोध बढ़ता देख सदन को बुधवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
  • सदन स्थगित होने के बाद बीजेपी के विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए.
  • उनके साथ में विपक्ष के विधायक भी धरने पर बैठ गये.
  • विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को आश्वासन दिलाया है कि किसी भी विधायक के विशेषाधिकार का हनन नहीं होगा.
  • अध्यक्ष के आश्वासन पर विधायक ने धरना समाप्त कर दिया.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सदन स्थगित होने बाद मुझे सूचना मिली कि कुछ सदस्य सदन में ही बैठे हैं. मैंने उन्हें अपने कक्ष में बुलावा भेजा. बात हुई तो पता चला कि विधायक के विशेषाधिकार का मामला है लेकिन हमें किसी ने किसी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत नहीं दी है लेकिन मैंने विधायकों को आश्वस्त किया है कि उनके विषेशाधिकार का हनन नहीं होने दिया जाएगा.

लखनऊः गाजियाबाद से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला मंगलवार को विधानसभा में उठा. नंदकिशोर गुर्जर विधानसभा में अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन वह नहीं रख सके. इससे नाराज होकर वह सदन के बाहर धरने पर बैठ गए थे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन पर विधायक ने धरना समाप्त कर दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आश्वासन के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो फिर से धरने पर बैठेंगे.

बीजेपी विधायक ने खत्म किया धरना.

सदन बुधवार 11 बजे तक स्थगित

  • गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोल गुर्जर से अधिकारियों के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था.
  • अधिकारियों के इस दुर्व्यवहार के मामले को विधानसभा में उठाया गया.
  • विधायक जब अपनी बात रखने के लिए सदन में खड़े हुए तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई.
  • वहीं विपक्ष भाजपा विधायक के साथ खड़ा हो गया.
  • विरोध बढ़ता देख सदन को बुधवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
  • सदन स्थगित होने के बाद बीजेपी के विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए.
  • उनके साथ में विपक्ष के विधायक भी धरने पर बैठ गये.
  • विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को आश्वासन दिलाया है कि किसी भी विधायक के विशेषाधिकार का हनन नहीं होगा.
  • अध्यक्ष के आश्वासन पर विधायक ने धरना समाप्त कर दिया.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सदन स्थगित होने बाद मुझे सूचना मिली कि कुछ सदस्य सदन में ही बैठे हैं. मैंने उन्हें अपने कक्ष में बुलावा भेजा. बात हुई तो पता चला कि विधायक के विशेषाधिकार का मामला है लेकिन हमें किसी ने किसी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत नहीं दी है लेकिन मैंने विधायकों को आश्वस्त किया है कि उनके विषेशाधिकार का हनन नहीं होने दिया जाएगा.

Intro:लखनऊ: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के मामले में सत्ता पक्ष-विपक्ष के विधायक धरने पर बैठे, सरकार के लिए असहज स्थिति

लखनऊ। गाजियाबाद से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला आज विधानसभा में उठा। नंदकिशोर गुर्जर विधानसभा सदन में अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन वह नहीं रख सके। इसके बाद सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सदस्य भी उनके साथ खड़े दिखे। बवाल को देखते हुए सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक विधानसभा में ही धरने पर बैठ गए हैं। सत्ता पक्ष के विधायकों के धरने पर बैठने से सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई इस धरने में सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के भी विधायक शामिल हैं।




Body:अधिकारियों द्वारा विधायकों के खिलाफ उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। गाजियाबाद से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आज सदन में अपने साथ अधिकारियों द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के मामले को उठाने की कोशिश की। इस पर पहले सत्ता पक्ष के विधायक गुर्जर को रोकने की कोशिश किये। मौके की नजाकत को भांपते हुए विपक्ष इन भाजपा विधायक के साथ खड़ा हो गया। समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के सदस्य बीजेपी विधायक गुर्जर के साथ हुए अभद्रता पर नाराजगी जताई और विधायक की बात सुनने की सदन से मांग करने लगे।

सत्ता पक्ष के लिए या असहज स्थिति थी यही वजह है संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पहले सदन को यह समझाने की कोशिश की कि यह उनका अंदरूनी मामला है और वह मामले को संभाल लेंगे। लेकिन विपक्ष की सक्रियता की वजह से मामला लगातार तूल पकड़ता चला गया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद 15 मिनट के लिए सदन के स्थगन को बढ़ाया गया। 45 मिनट बाद जब सदन शुरू हुआ तो भी हंगामा चलता रहा। हंगामे को देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन बुधवार की सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

सदन स्थगित होने के बाद बीजेपी के विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए। उनके साथ में विपक्ष के विधायक भी धरने पर बैठे हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य बड़े नेता इस मामले को सुलझाने के लिए अलग मंत्रणा कर रहे हैं।

दिलीप शुक्ला, 9450663213



Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.