लखनऊः चिनहट थाना अंतर्गत दयाल रेजिडेंसी में जज के मकान में रहने वाले मिस्त्री मोहित साहू की उसके सगे भाई ने हत्या कर दी. मौके से पुलिस पहुंचकर शव को बरामद किया. पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि भाभी से एकतरफा प्यार के चलते भूपेंद्र साहू द्वारा अपने भाई की हत्या की गई है.
आपको बता दें कि 32 वर्षीय मृतक मोहित साहू की हत्या रविवार को धारदार हथियार से घर के अंदर कर दी गई थी. वह मूल रुप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. वह अपने परिवार और बच्चों के साथ दयाल रेजिडेंसी में स्थित मकान में रहता था और मिस्त्री का काम करके अपना जीवन यापन करता था. वहीं, साथ में रहने वाले छोटे भाई भूपेंद्र साहू को अपनी भाभी से एक तरफा प्यार हो गया. जिसके चलते देर रात भाई भूपेंद्र साहू ने गले पर कुल्हाड़ी से कई वार वार करते उसकी हत्या करके फरार हो गया. वहीं, रविवार को पुलिस टीम ने तत्काल प्रभाव से हत्या करने वाले अभियुक्त भूपेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या
पुलिस हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. चिनहट थाना प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को दयाल रेजिडेंसी में स्थित जज के अर्ध निर्मित मकान में मिस्त्री की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको संज्ञान में लेते हुए मौके से पुलिस पहुंचकर हत्या करने वाले अभियुक्त को 3 घंटे के अंदर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे भाभी से एकतरफा प्यार का मामला सामने आया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप