लखनऊ: राजधानी में बेखौफ दबंगों और बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. पूर्वी जोन के चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अराजक तत्वों का तांडव देखने को मिला. यहां फोर व्हीलर से आए दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से जमकर मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान बदमाश मारपीट करते हुए कर्मचारियों से बिक्री के 50 हजार रुपये भी लूट ले गए.
50 हजार रुपये लूटने का आरोप
चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप की सुपरवाइजर ज्योति ने बताया कि वह सुबह 6 बजे ड्यूटी पर आई थी. सुबह ही तकरीबन 5 से 6 के बीच एक इनोवा जैसी गाड़ी से कुछ दबंग पेट्रोल पंप पर आए और फ्यूल भरवाने लगे. इसी दौरान दबंगों ने बेवजह की बहस शुरू कर दी तो पेट्रोलपम्प कर्मी करण और आकाश ने विरोध किया. विरोध करने पर बदमाश उग्र हो गए और उन दोनों समेत अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटने लगे. काफी देर तक बदमाश पेट्रोल पंप पर तांडव और मारपीट करते रहे इसके बाद 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पिटाई से कर्मचारी आकाश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट भी आई है.
पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप
पम्प मैनेजर गरिमा मिश्रा ने बताया कि उनके कर्मचारियों का कहना है कि दबंगों ने मारपीट शुरू की तो एक कर्मचारी ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके मदद लेनी चाही. सूचना के बावजूद पुलिस लगभग 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची, जिस कारण बदमाश मारपीट के साथ ही 50 हजार रुपये लूटकर आसानी से फरार हो गए.
दबंगों की गाड़ी पर लगा था भाजपा का झंडा
ज्योति ने बताया कि आरोपी दबंग जिस गाड़ी से आए थे वह इनोवा या वेस्टा जैसी मैरून कलर की थी और गाड़ी में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था. हालांकि पेट्रोल पंप पर कोई गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर सका.
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.