ETV Bharat / state

विवाद में मध्यस्थ बने युवक को दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर किया मरणासन्न, हालत गंभीर - लखनऊ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र के चरण भट्टा रोड पर दबंगों ने युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

विवाद के चलते दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक पर किया जानलेवा हमला
विवाद के चलते दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक पर किया जानलेवा हमला
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:07 PM IST

लखनऊ : रविवार को पीजीआई थानाक्षेत्र के चरण भट्टा रोड पर घर जा रहे युवक पर विवाद के चलते कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

तहरीर
तहरीर

बता दें कि पीजीआई थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मामले में एक युवक समझौता कराने पहुंचा था. ये बात एक पक्ष को नागवार गुजरी. इसके बाद घर वापस लौट रहे इस युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया. दबंगों ने युवक को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गया.

उसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, युवक के भाई की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.

पीड़ित युवक लखनऊ के हैवतमऊ मवैया गांव का रहने वाला है. पीड़ित के बड़े भाई ललित ने बताया कि डूडा काॅलोनी में रविवार सुबह फुरकान खान और मो. इसरार के बीच ई-रिक्शा को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर दोनों पक्ष एल्डिको पुलिस चौकी पहुंचे थे. मो. इसरार के पक्ष से रोहित (27) भी पहुंचा था. मामले के बीच-बचाव में दूसरे पक्ष फुरकान को यह बात नगवार लगी. रोहित ने ही दोनों पक्षों से समझौते की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव को सपा का नाम 'माफियावादी पार्टी' रख लेना चाहिएः ब्रजेश पाठक

इसके बाद गुस्साए फुरकान ने अपने साथियों सुलेमान, पंकज, अमन व कुछ अन्य साथियों के साथ घर लौट रहे रोहित को रोक लिया. गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों व लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद लहुलुहान रोहित को मरणासन्न छोड़कर भाग निकले.

घटना की जानकारी मिलने पर भाई ललित मौके पर पहुंच गया. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. एपेक्स ट्रामा सेंटर में उसे भर्ती कराया. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : रविवार को पीजीआई थानाक्षेत्र के चरण भट्टा रोड पर घर जा रहे युवक पर विवाद के चलते कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

तहरीर
तहरीर

बता दें कि पीजीआई थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मामले में एक युवक समझौता कराने पहुंचा था. ये बात एक पक्ष को नागवार गुजरी. इसके बाद घर वापस लौट रहे इस युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया. दबंगों ने युवक को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गया.

उसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, युवक के भाई की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.

पीड़ित युवक लखनऊ के हैवतमऊ मवैया गांव का रहने वाला है. पीड़ित के बड़े भाई ललित ने बताया कि डूडा काॅलोनी में रविवार सुबह फुरकान खान और मो. इसरार के बीच ई-रिक्शा को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर दोनों पक्ष एल्डिको पुलिस चौकी पहुंचे थे. मो. इसरार के पक्ष से रोहित (27) भी पहुंचा था. मामले के बीच-बचाव में दूसरे पक्ष फुरकान को यह बात नगवार लगी. रोहित ने ही दोनों पक्षों से समझौते की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव को सपा का नाम 'माफियावादी पार्टी' रख लेना चाहिएः ब्रजेश पाठक

इसके बाद गुस्साए फुरकान ने अपने साथियों सुलेमान, पंकज, अमन व कुछ अन्य साथियों के साथ घर लौट रहे रोहित को रोक लिया. गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों व लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद लहुलुहान रोहित को मरणासन्न छोड़कर भाग निकले.

घटना की जानकारी मिलने पर भाई ललित मौके पर पहुंच गया. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. एपेक्स ट्रामा सेंटर में उसे भर्ती कराया. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.