ETV Bharat / state

अपनी ही वेब सीरीज से खुश नहीं 'मिर्जापुर के मंत्री', जानिए क्यों

मिर्जापुर, आश्रम और भौकाल जैसी तमाम वेब सीरीज में अपने दमदार अभिनय से छाप छोड़ने वाले कलाकार शक्ति मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बड़ी बेबाकी से सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वेब सीरीज हमारे समाज में कहीं न कहीं बुरा प्रभाव डाल रही हैं.

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:46 AM IST

कलाकार शक्ति मिश्रा की ईटीवी भारत से खास बातचीत
कलाकार शक्ति मिश्रा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

लखनऊ: कालीन भैया, गुड्डू भैया, मुन्ना भैया, बबलू भैया! वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन-1 में इन अभिनेताओं ने लोगों के दिलों पर एक छाप छोड़ दी. देश के लोग मिर्जापुर सीजन-2 का बेसब्री से इंतजार करने लगे. सीजन-2 आने के बाद ऑनलाइन देखने की होड़ सी मच गयी. कई फिल्मों के साथ-साथ मिर्जापुर सीजन-2 अभिनय करने वाले राजधानी के शक्ति मिश्रा ने मंत्री का किरदार निभाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कलाकार शक्ति मिश्रा ने वेब सीरीज पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज हमारे समाज में कहीं न कहीं बुरा प्रभाव डाल रही हैं.

कलाकार शक्ति मिश्रा की ईटीवी भारत से खास बातचीत
इन फिल्मों में किया है अभिनय
अभिनेता शक्ति मिश्रा ने माल रोड दिल्ली, अनवांटेड, तिल्ली, झलकी, तर्पण, भूख द वार, दबंग सरकार (भोजपुरी), भौकाल(वेब सीरीज), फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, गुमनामी, शहर (रिलीज होने वाली), मिर्जापुर-2, गुलाबो सिताबो, द अदर्स, सब झोलमाल है, आश्रम, आश्रम-2 (रिलीज होने वाली), दक्ष, अनवर-2, बगावत, चकल्लस जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में अभिनय किया है.
सवाल : फिल्म और वेब सीरीज में कितना अंतर आ गया है?
उत्तर: फिल्म और वेब सीरीज में इतना अंतर आ गया है कि फिल्म पिक्चर हॉल में लगती थी. उसके लिए बुकिंग कराना, ब्लैक मार्केटिंग होना, समय बर्बाद होता था. अब कम से कम वेब सीरीज आने से घर का कोई एक व्यक्ति अपने फोन में डाउनलोड करता है. और पूरा घर देख लेता है. वेब सीरीज के आने से एक्टर्स को पब्लिसिटी ज्यादा और जल्दी मिल रही है.
सवाल : वेब सीरीज की कमाई किस तरीके से होती है?
उत्तर : ओटीटी जैसे जितने भी प्लेटफार्म हैं. यह एकमुश्त धनराशि देकर सीरीज को परचेज कर लेते हैं. अब जितने ज्यादा व्यूवर्स सीरीज को डाउनलोड करते हैं, उतना ही ज्यादा पेमेंट होता है. इसमें कोई लॉस नहीं होता है और प्रॉफिट तुरंत होता है.
सवाल : मिर्जापुर में काम करने का मौका कैसे मिला और अनुभव कैसा रहा?
उत्तर : सेट पर बहुत अच्छा माहौल मिलता है. मिर्जापुर सीजन-2 में जितने भी एक्टर हैं, सबका नेचर बहुत अच्छा है. हम लोग एक परिवार की तरह रहते हैं. लगता ही नहीं है कि हम एक परिवार नहीं हैं. मिर्जापुर सीजन-2 के बारे में जब लोगों को पता लगा कि मैंने काम किया है तो लोग मुझसे पूछते थे कि कब आएगा? बहुत बेसब्री से इंतजार था लोगों को. अभी मैं बगावत फिल्म की शूटिंग कर रहा था. जब लोगों को पता लगा कि मैंने मिर्जापुर में काम किया है तो लोगों ने बहुत बधाई दी.
सवाल : आपको अपना कौन सा कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद है?
उत्तर : मैं मिर्जापुर सीजन-2 के कैरेक्टर से बहुत सेटिस्फाइड हूं. इसमें मेरा मंत्री का रोल था और सबसे अलग मेरा ही गेटअप और मेकअप था. स्पेशल करेक्टर होने की वजह से मुझे अलग ही आनंद आया.
सवाल : लखनऊ के कलाकारों के साथ वॉलीवुड में किस तरीके का व्यवहार किया जाता है?
उत्तर : बॉलीवुड में मुंबई के कलाकारों को जितना प्रोडक्शन और यूनिट वाले महत्व देते हैं, लखनऊ के कलाकारों को नहीं मिलता है. उन्हें हीन भावना से देखा जाता है. इतना ही नहीं उस हिसाब का पारिश्रमिक भी नहीं देते हैं. जबकि यूपी में लोकेशन अच्छी मिलती है. हम लोग के लिए तभी बेस्ट हो पाएगा. जब लखनऊ में फिल्म इंडस्ट्री बनेगी. वरना जैसे अभी तक कलाकारों का शोषण होता आया है आगे भी होता रहेगा. इस ओर मुख्यमंत्री योगी को भी ध्यान देना चाहिए. कम से कम यूपी में तीन जगह इंडस्ट्री बनेगी, तब जाकर कलाकारों की समस्या का हल निकलेगा.
सवाल : बड़े कलाकार भी अब वेब सीरीज कर रहे हैं, कैसा लगता है?
उत्तर : जी हां! हर बड़े एक्टर और इंडस्ट्री का रुझान वेब सीरीज की तरफ बढ़ रहा है. साउथ मूवी वेब सीरीज बना रही हैं, बांग्ला इंडस्ट्री वेब सीरीज बना रही है और भोजपुरी में भी वेब सीरीज बन रही है. क्योंकि वेब सीरीज में लोगों को बहुत जल्दी सफलता और पहचान मिल रही है.
सवाल : क्या आपको लगता है कि वेब सीरीज समाज पर बुरा असर डाल रही हैं?
उत्तर : जी हां! जिस तरीके से वेब सीरीज में भाषा का इस्तेमाल होता है. कहीं न कहीं वह बुरा प्रभाव डाल रही है. न्यू जेनरेशन मोबाइल का भरपूर प्रयोग कर रही है. सभी के हाथ में मोबाइल है तो समाज में कहीं न कहीं गलत मैसेज तो जा ही रहा है. वेब सीरीज में भाषा पर थोड़ा सा कंट्रोल होना चाहिए.

लखनऊ: कालीन भैया, गुड्डू भैया, मुन्ना भैया, बबलू भैया! वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन-1 में इन अभिनेताओं ने लोगों के दिलों पर एक छाप छोड़ दी. देश के लोग मिर्जापुर सीजन-2 का बेसब्री से इंतजार करने लगे. सीजन-2 आने के बाद ऑनलाइन देखने की होड़ सी मच गयी. कई फिल्मों के साथ-साथ मिर्जापुर सीजन-2 अभिनय करने वाले राजधानी के शक्ति मिश्रा ने मंत्री का किरदार निभाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कलाकार शक्ति मिश्रा ने वेब सीरीज पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज हमारे समाज में कहीं न कहीं बुरा प्रभाव डाल रही हैं.

कलाकार शक्ति मिश्रा की ईटीवी भारत से खास बातचीत
इन फिल्मों में किया है अभिनय
अभिनेता शक्ति मिश्रा ने माल रोड दिल्ली, अनवांटेड, तिल्ली, झलकी, तर्पण, भूख द वार, दबंग सरकार (भोजपुरी), भौकाल(वेब सीरीज), फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, गुमनामी, शहर (रिलीज होने वाली), मिर्जापुर-2, गुलाबो सिताबो, द अदर्स, सब झोलमाल है, आश्रम, आश्रम-2 (रिलीज होने वाली), दक्ष, अनवर-2, बगावत, चकल्लस जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में अभिनय किया है.
सवाल : फिल्म और वेब सीरीज में कितना अंतर आ गया है?
उत्तर: फिल्म और वेब सीरीज में इतना अंतर आ गया है कि फिल्म पिक्चर हॉल में लगती थी. उसके लिए बुकिंग कराना, ब्लैक मार्केटिंग होना, समय बर्बाद होता था. अब कम से कम वेब सीरीज आने से घर का कोई एक व्यक्ति अपने फोन में डाउनलोड करता है. और पूरा घर देख लेता है. वेब सीरीज के आने से एक्टर्स को पब्लिसिटी ज्यादा और जल्दी मिल रही है.
सवाल : वेब सीरीज की कमाई किस तरीके से होती है?
उत्तर : ओटीटी जैसे जितने भी प्लेटफार्म हैं. यह एकमुश्त धनराशि देकर सीरीज को परचेज कर लेते हैं. अब जितने ज्यादा व्यूवर्स सीरीज को डाउनलोड करते हैं, उतना ही ज्यादा पेमेंट होता है. इसमें कोई लॉस नहीं होता है और प्रॉफिट तुरंत होता है.
सवाल : मिर्जापुर में काम करने का मौका कैसे मिला और अनुभव कैसा रहा?
उत्तर : सेट पर बहुत अच्छा माहौल मिलता है. मिर्जापुर सीजन-2 में जितने भी एक्टर हैं, सबका नेचर बहुत अच्छा है. हम लोग एक परिवार की तरह रहते हैं. लगता ही नहीं है कि हम एक परिवार नहीं हैं. मिर्जापुर सीजन-2 के बारे में जब लोगों को पता लगा कि मैंने काम किया है तो लोग मुझसे पूछते थे कि कब आएगा? बहुत बेसब्री से इंतजार था लोगों को. अभी मैं बगावत फिल्म की शूटिंग कर रहा था. जब लोगों को पता लगा कि मैंने मिर्जापुर में काम किया है तो लोगों ने बहुत बधाई दी.
सवाल : आपको अपना कौन सा कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद है?
उत्तर : मैं मिर्जापुर सीजन-2 के कैरेक्टर से बहुत सेटिस्फाइड हूं. इसमें मेरा मंत्री का रोल था और सबसे अलग मेरा ही गेटअप और मेकअप था. स्पेशल करेक्टर होने की वजह से मुझे अलग ही आनंद आया.
सवाल : लखनऊ के कलाकारों के साथ वॉलीवुड में किस तरीके का व्यवहार किया जाता है?
उत्तर : बॉलीवुड में मुंबई के कलाकारों को जितना प्रोडक्शन और यूनिट वाले महत्व देते हैं, लखनऊ के कलाकारों को नहीं मिलता है. उन्हें हीन भावना से देखा जाता है. इतना ही नहीं उस हिसाब का पारिश्रमिक भी नहीं देते हैं. जबकि यूपी में लोकेशन अच्छी मिलती है. हम लोग के लिए तभी बेस्ट हो पाएगा. जब लखनऊ में फिल्म इंडस्ट्री बनेगी. वरना जैसे अभी तक कलाकारों का शोषण होता आया है आगे भी होता रहेगा. इस ओर मुख्यमंत्री योगी को भी ध्यान देना चाहिए. कम से कम यूपी में तीन जगह इंडस्ट्री बनेगी, तब जाकर कलाकारों की समस्या का हल निकलेगा.
सवाल : बड़े कलाकार भी अब वेब सीरीज कर रहे हैं, कैसा लगता है?
उत्तर : जी हां! हर बड़े एक्टर और इंडस्ट्री का रुझान वेब सीरीज की तरफ बढ़ रहा है. साउथ मूवी वेब सीरीज बना रही हैं, बांग्ला इंडस्ट्री वेब सीरीज बना रही है और भोजपुरी में भी वेब सीरीज बन रही है. क्योंकि वेब सीरीज में लोगों को बहुत जल्दी सफलता और पहचान मिल रही है.
सवाल : क्या आपको लगता है कि वेब सीरीज समाज पर बुरा असर डाल रही हैं?
उत्तर : जी हां! जिस तरीके से वेब सीरीज में भाषा का इस्तेमाल होता है. कहीं न कहीं वह बुरा प्रभाव डाल रही है. न्यू जेनरेशन मोबाइल का भरपूर प्रयोग कर रही है. सभी के हाथ में मोबाइल है तो समाज में कहीं न कहीं गलत मैसेज तो जा ही रहा है. वेब सीरीज में भाषा पर थोड़ा सा कंट्रोल होना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.