ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने की कल्बे जवाद से मुलाकात, धरना खत्म करने की अपील

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 12:53 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रहे CAA के विरोध प्रदर्शन को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने कल्बे जवाद से मुलाकात की. इस दौरान आयोग ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे महिलाओं के धरने को समाप्त कराए जाने के लिए अपील की.

etv bharat
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने की कल्बे जवाद से मुलाकात.

लखनऊः धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने सोमवार को मुलाकात की. कल्बे जवाद के आवास पहुंच कर मौलाना से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे महिलाओं के धरने को समाप्त कराए जाने के लिए अपील की. CAA, NRC और NPR को लेकर बातचीत भी की. इस दौरान सरदार परविंदर सिंह के साथ आयोग के सदस्य कुंवर इकबाल हैदर भी मौजूद रहे.

जानकारी देते अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य.

राजधानी लखनऊ में घंटाघर और गोमतीनगर के उजरियाओं में महिलाओं का धरना पिछले एक महीने से जारी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून के बारे में मौलाना से अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने बातचीत की. सदस्यों ने महिलाओं को धरना समाप्त करवाने के लिए अपील करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर : खनन में लगे डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, दो की मौत

मुलाकात के बाद आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि हम लोगों ने मौलाना कल्बे जवाद से निवेदन किया है कि CAA का विरोध कर रही महिलाओं को धरना खत्म करने की अपील जारी करें. साथ ही प्रदर्शन करने वालों को बताए कि इस कानून में कोई भी ऐसा प्रावधान नहीं है, जिसमें किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता छिन सकती है.

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि मौलाना कल्बे जवाद ने यह माना है कि कुछ असामाजिक संगठन मुस्लिम समुदाय को धरना प्रदर्शन करने के लिए बहका रहे हैं. परविंदर सिंह ने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद ने आयोग के सदस्यों को इस विषय पर मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात करने की बात कही. परविंदर सिंह ने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद ने उनकी बात पर रजामन्दी जाहिर करते हुए कहा कि वह मुस्लिम समाज के बीच आयोग की अपील को रखेंगे.

लखनऊः धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने सोमवार को मुलाकात की. कल्बे जवाद के आवास पहुंच कर मौलाना से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे महिलाओं के धरने को समाप्त कराए जाने के लिए अपील की. CAA, NRC और NPR को लेकर बातचीत भी की. इस दौरान सरदार परविंदर सिंह के साथ आयोग के सदस्य कुंवर इकबाल हैदर भी मौजूद रहे.

जानकारी देते अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य.

राजधानी लखनऊ में घंटाघर और गोमतीनगर के उजरियाओं में महिलाओं का धरना पिछले एक महीने से जारी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून के बारे में मौलाना से अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने बातचीत की. सदस्यों ने महिलाओं को धरना समाप्त करवाने के लिए अपील करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर : खनन में लगे डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, दो की मौत

मुलाकात के बाद आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि हम लोगों ने मौलाना कल्बे जवाद से निवेदन किया है कि CAA का विरोध कर रही महिलाओं को धरना खत्म करने की अपील जारी करें. साथ ही प्रदर्शन करने वालों को बताए कि इस कानून में कोई भी ऐसा प्रावधान नहीं है, जिसमें किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता छिन सकती है.

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि मौलाना कल्बे जवाद ने यह माना है कि कुछ असामाजिक संगठन मुस्लिम समुदाय को धरना प्रदर्शन करने के लिए बहका रहे हैं. परविंदर सिंह ने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद ने आयोग के सदस्यों को इस विषय पर मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात करने की बात कही. परविंदर सिंह ने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद ने उनकी बात पर रजामन्दी जाहिर करते हुए कहा कि वह मुस्लिम समाज के बीच आयोग की अपील को रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.