ETV Bharat / state

Global Investor Summit: यूपी की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए विदेश दौरे पर जाएंगे योगी सरकार के मंत्री - lcuknow latest news

योगी सरकार ने यूपी की ग्लोबल ब्रांडिंग (वैश्विक ब्रांडिंग) के लिए विदेश दौरों पर जाने की तैयारी शुरू कर दी है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी मंत्रियों का विदेशों में दौरा होगा.

etv bharat
ग्लोबल ब्रांडिंग
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 6:43 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार की है. योगी सरकार प्रदेश को विशेष बनाने के लिए पूरी दुनिया से निवेश लाएगी. इसके लिए जनवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी मंत्रियों का विदेशों में दौरा होगा. यूपी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मंत्रियों का दल अलग-अलग देशों में रोड शो आयोजित करके यूपी के पोटेंशियल, संभावनाओं से परिचय कराएगा.

औद्योगिक जगत के लोगों से मिलकर उन्हें यूपी के निवेश अनुकूल माहौल का हवाला देते हुए निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा. यही नहीं, उन देशों में प्रवासी भारतीयों खासकर यूपी के लोगों से संवाद कर प्रदेश के बदले माहौल और भावी कार्ययोजना पर बातचीत भी होगी. यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी किसी एक देश के दौरे पर जाएंगे. सीएम योगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को 'नए यूपी की आकांक्षाओं को उड़ान' देने वाला बड़ा अवसर बताते हैं. इसी के तहत मंत्रियों को विदेश भेजा जाएगा. फिलहाल इस योजना के अनुसार एक कैबिनेट मंत्री की टीम में 1 स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) और 1 राज्य मंत्री हो सकते हैं. इस बाबत तैयारी शुरू हो चुकी है.

पढ़ेंः सीएम योगी ने की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा, बोले-शिक्षा में तकनीक और नवाचार को दें बढ़ावा, गुणवत्ता पर हो फोकस

सिंगापुर ने फर्स्ट कंट्री बनने की जताई इच्छा
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए सिंगापुर ने आगे बढ़कर फर्स्ट कंट्री पार्टनर बनने की इच्छा जताई है. इससे पहले वर्ष 2018 के इन्वेस्टर समिट में नीदरलैंड, जापान, स्लोवाकिया, फिनलैंड, चेक रिपब्लिक, मॉरीशस, थाईलैंड, नेपाल, बेल्जियम कंट्री पार्टनर रहे हैं. इन देशों के साथ-साथ यूके, यूएसए, कनाडा, यूएई, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, इजरायल, फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, मॉरीशस, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित करने की तैयारी है. मंत्रियों का यह दौरा सितंबर-नवम्बर के बीच हो सकता है.

सेक्टोरल पॉलिसी के साथ निवेश को आमंत्रित करेगा यूपी
औद्योगिक निवेश से रोजगार के बड़े अवसरों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने औद्योगिक निवेश के माहौल को और बेहतर करने के लिए नियमों में समयानुकूल बदलाव करने को कहा है. मंत्रियों के विदेश दौरों से पहले फूड प्रोसेसिंग, हैंडलूम, पॉवरलूम, आईटी, बायो फ्यूल, फिल्म एंड मीडिया, टूरिज्म, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और कॉमिक इंडस्ट्री, खिलौना निर्माण, सिविल एविएशन, हाउसिंग एंड रियल एस्टेट सहित एक दर्जन नई सेक्टोरल पॉलिसी के साथ यूपी निवेशकों को आमंत्रित करेगा. यही नहीं प्रदेश में लैंडबैंक विस्तार के लिए गांव से लेकर महानगरों तक में तैयारी हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार की है. योगी सरकार प्रदेश को विशेष बनाने के लिए पूरी दुनिया से निवेश लाएगी. इसके लिए जनवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी मंत्रियों का विदेशों में दौरा होगा. यूपी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मंत्रियों का दल अलग-अलग देशों में रोड शो आयोजित करके यूपी के पोटेंशियल, संभावनाओं से परिचय कराएगा.

औद्योगिक जगत के लोगों से मिलकर उन्हें यूपी के निवेश अनुकूल माहौल का हवाला देते हुए निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा. यही नहीं, उन देशों में प्रवासी भारतीयों खासकर यूपी के लोगों से संवाद कर प्रदेश के बदले माहौल और भावी कार्ययोजना पर बातचीत भी होगी. यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी किसी एक देश के दौरे पर जाएंगे. सीएम योगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को 'नए यूपी की आकांक्षाओं को उड़ान' देने वाला बड़ा अवसर बताते हैं. इसी के तहत मंत्रियों को विदेश भेजा जाएगा. फिलहाल इस योजना के अनुसार एक कैबिनेट मंत्री की टीम में 1 स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) और 1 राज्य मंत्री हो सकते हैं. इस बाबत तैयारी शुरू हो चुकी है.

पढ़ेंः सीएम योगी ने की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा, बोले-शिक्षा में तकनीक और नवाचार को दें बढ़ावा, गुणवत्ता पर हो फोकस

सिंगापुर ने फर्स्ट कंट्री बनने की जताई इच्छा
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए सिंगापुर ने आगे बढ़कर फर्स्ट कंट्री पार्टनर बनने की इच्छा जताई है. इससे पहले वर्ष 2018 के इन्वेस्टर समिट में नीदरलैंड, जापान, स्लोवाकिया, फिनलैंड, चेक रिपब्लिक, मॉरीशस, थाईलैंड, नेपाल, बेल्जियम कंट्री पार्टनर रहे हैं. इन देशों के साथ-साथ यूके, यूएसए, कनाडा, यूएई, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, इजरायल, फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, मॉरीशस, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित करने की तैयारी है. मंत्रियों का यह दौरा सितंबर-नवम्बर के बीच हो सकता है.

सेक्टोरल पॉलिसी के साथ निवेश को आमंत्रित करेगा यूपी
औद्योगिक निवेश से रोजगार के बड़े अवसरों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने औद्योगिक निवेश के माहौल को और बेहतर करने के लिए नियमों में समयानुकूल बदलाव करने को कहा है. मंत्रियों के विदेश दौरों से पहले फूड प्रोसेसिंग, हैंडलूम, पॉवरलूम, आईटी, बायो फ्यूल, फिल्म एंड मीडिया, टूरिज्म, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और कॉमिक इंडस्ट्री, खिलौना निर्माण, सिविल एविएशन, हाउसिंग एंड रियल एस्टेट सहित एक दर्जन नई सेक्टोरल पॉलिसी के साथ यूपी निवेशकों को आमंत्रित करेगा. यही नहीं प्रदेश में लैंडबैंक विस्तार के लिए गांव से लेकर महानगरों तक में तैयारी हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 20, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.