ETV Bharat / state

ओम प्रकाश राजभर अब संतरी के लायक भी नहींः शंकर गिरि - स्वामी विवेकानन्द की जयंती

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने औवेसी को वोट कटवा के साथ देश बांटने वाला बताया है. वहीं, उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को लेकर कहा कि वह बीजेपी से निकलने के बाद संतरी के लायक भी नहीं बचे हैं. शंकर गिरी चंदौली जिले में आयोजित स्वामी विवेकानंद की जयंती में पहुंचे थे.

शंकर गिरि
शंकर गिरि
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:05 PM IST

चंदौलीः स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने जिले के युवा उद्यमियों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन आदर्श की भांति है. वहीं, मीडिया से बातचीत में ओवैसी को वोट कटवा और ओम प्रकाश राजभर को कहा कि बीजेपी से निकलने के बाद वह संतरी के लायक भी नहीं बचे हैं.

ओम प्रकाश राजभर पर बरसे शंकर गिरि.

ओवैसी और ओमप्रकाश पर किया प्रहार
शंकर गिरी ने ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी के गठबंधन पर कटाक्ष किया और ओवैसी के पूर्वांचल दौरे को लेकर हमलावर दिखे. कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर के गठजोड़ से उत्तर प्रदेश में भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ओवैसी सिर्फ वोट काटने ही नहीं बल्कि देश को बांटने का भी काम करते हैं. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जब भारतीय जनता पार्टी के साथ थे तो सरकार में मंत्री थे. अब भाजपा से अलग होने के बाद वह संतरी भी नहीं बन पाएंगे.

युवाओं से किया आह्वान
उन्होंने आह्वान किया कि युवा राजनीति, व्यापार, अध्यात्म या किसी अन्य क्षेत्र में काम करते हुए सफलता की बुलंदियों को स्पर्श करें. भाजपा ने हमेशा सकारात्मकता को संरक्षण दिया है, ताकि समाज हित में कुछ अच्छा करने वालों का सम्मान हो सके. उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे भी देश और समाज को अपना योगदान देने में आगे आएं.

चंदौलीः स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने जिले के युवा उद्यमियों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन आदर्श की भांति है. वहीं, मीडिया से बातचीत में ओवैसी को वोट कटवा और ओम प्रकाश राजभर को कहा कि बीजेपी से निकलने के बाद वह संतरी के लायक भी नहीं बचे हैं.

ओम प्रकाश राजभर पर बरसे शंकर गिरि.

ओवैसी और ओमप्रकाश पर किया प्रहार
शंकर गिरी ने ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी के गठबंधन पर कटाक्ष किया और ओवैसी के पूर्वांचल दौरे को लेकर हमलावर दिखे. कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर के गठजोड़ से उत्तर प्रदेश में भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ओवैसी सिर्फ वोट काटने ही नहीं बल्कि देश को बांटने का भी काम करते हैं. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जब भारतीय जनता पार्टी के साथ थे तो सरकार में मंत्री थे. अब भाजपा से अलग होने के बाद वह संतरी भी नहीं बन पाएंगे.

युवाओं से किया आह्वान
उन्होंने आह्वान किया कि युवा राजनीति, व्यापार, अध्यात्म या किसी अन्य क्षेत्र में काम करते हुए सफलता की बुलंदियों को स्पर्श करें. भाजपा ने हमेशा सकारात्मकता को संरक्षण दिया है, ताकि समाज हित में कुछ अच्छा करने वालों का सम्मान हो सके. उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे भी देश और समाज को अपना योगदान देने में आगे आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.