लखनऊ/ रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की स्थिति में पहले से सुधार आया है. कृषि मंत्री का इलाज पीजीआई में जारी है. वे कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एमआईसीयू में ही भर्ती हैं. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने उनका हाल जाना.
चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश गए प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पहले तो सहारा अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसके बाद एसजीपीजीआई में शिफ्ट किया गया. वे शनिवार को पीजीआई लाए गए थे. रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनसे मिलने पहुंचे थे. मंत्री रविंद्र चौबे का इलाज डॉक्टर पीके गोयल की देखरेख में किया जा रहा है.
यूपी के कैबिनेट मंत्री ने जाना हाल
सोमवार उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक उनका हालचाल लेने एसजीपीजीआई पहुंचे थे. मंत्री के भाई प्रदीप चौबे ने बताया कि पहले से अब उनकी स्थिति में काफी सुधार आया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.