लखनऊ : प्रदेश सरकार में मदरसे के बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Madrasa Jamia Arabia Bazintul Uloom in Lucknow) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बारे में मदरसे के बच्चों से चर्चा की. शुक्रवार को मदरसा जामिया अरबिया बजीनतुल उलूम रकाबगंज के छात्रों से मुखातिब होकर आधुनिक तकनीक पर कई अहम बातें बताईं. मदरसे के बच्चों ने भी बड़ी गर्मजोशी से मंत्री का स्वागत किया और उनकी बात सुनीं.
मंत्री दानिश आजाद ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में समझाते हुए यह बताया कि 'जिस प्रकार आप दिनी तालिम की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उसी प्रकार इसकी मदद से साइंस, हिन्दी, मैथ, टेक्नोलॉजी की जानकारी भी कर सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये कम्प्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जिसे उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने का प्रयास किया जाता है, जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्प्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट या फिर मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोचने वाला सॉफ्टवेयर बनाने का एक तरीका है. यह इसके बारे में अध्ययन करता है, कि मानव मस्तिष्क कैसे सोचता है और समस्या को हल करते समय कैसे सीखता है, कैसे निर्णय लेता है और कैसे काम करता है.'
उन्होंने कहा कि 'आज मोदी, योगी सरकार मदरसा के छात्रों को एक हाथ में कुरान दूसरे हाथ में टेक्नोलॉजी के साथ देखना चाहती है, जिसका उदाहरण आज मदरसा में दी जाने वाली दिनी तालिम के साथ आधुनिक शिक्षा है. आज मदरसा का बच्चा सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. प्रदेश की सरकार मदरसे के बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना चाहती है, जिसके लिए हमारी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. बच्चों के बेहतर शिक्षा देना ही हमारी प्राथमिकता है. इस मौके पर सैकड़ों बच्चों ने अपनी जिज्ञासा दिखाते हुए कई सवाल किए जिसका दानिश आजाद और अन्य आलिमों ने बखूबी जवाब दिया. कार्यक्रम में काफी संख्या में मदरसा संचालक और मौलाना हाफिज मौजूद रहे.